सार
Nitin Gadkari ने कहा कि 2020 में आमने-सामने की टक्करों में कम से कम 25,289 लोग मारे गए, जिनमें से 30 फीसदी की मौत माथे में लगने वाली चोट की वजह से हुई है। इन मौतों को फ्रंट एयरबैग के जरिए बचाया जा सकता था।
ऑटो एंड बिजनेस डेस्क। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways, Nitin Gadkari) ने बुधवार को राज्यसभा में जानकारी देते हुए कहा है कि अगर कारों में सही एयरबैग लगाए जाते तो 2020 में देश में 13,022 लोगों की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने कहा कि एक ही वर्ष में वाहनों की आमने-सामने टक्कर के बाद मरने वाले कुल 8,598 लोगों को एयरबैग के इस्तेमाल से बचाया जा सकता था।
ये भी पढ़े- यात्री, स्कूल बसों में फायर अलार्म, Fire protection सिस्टम अनिवार्य : MoRTH, गलत लेन में चले तो भारी जुर्माना
माथे पर चोट लगने से 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
नितिन गडकरी ने कहा कि 2020 में आमने-सामने की टक्करों में कम से कम 25,289 लोग मारे गए, जिनमें से 30 फीसदी की मौत माथे में लगने वाली चोट की वजह से हुई है। इन मौतों को फ्रंट एयरबैग के जरिए बचाया जा सकता था। इसी तरह, साइड की टक्करों के कारण 14,271 लोगों की जान चली गई और उनमें से 31 प्रतिशत या 4,424 लोगों की जान साइड एयरबैग के इस्तेमाल से बचाई जा सकती थी। “हर साल, हम पांच लाख एक्सीडेंट और 1.5 लाख मौतों का सामना करते हैं। इस वजह से, सरकार अब कई उपाय कर रहे हैं," ।
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Rate: ये 10 देश जहां मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल, भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा चुकाना पड़ता है
कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नए मानदंड पेश किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "छह एयरबैग अब अनिवार्य हैं। हमने इसे इकोनॉमी मॉडल के लिए भी अनिवार्य बनाने का फैसला किया है।" इसके अतिरिक्त, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय एक योजना तैयार करने के लिए हितधारकों के परामर्श से एक प्रस्ताव पर काम कर रहा है जो भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat New Car Assessment Programme) के तहत कार की स्टार रेटिंग की टेस्टिंग और एसेसमेंट करेगा।
ये भी पढ़ें- यूक्रेन से युद्घ के बाद लगे प्रतिबंधों के बीच भारत का रूस से रुपए में क्रूड खरीदने का कोई विचार नहीं
BNCAP कार्यक्रम, एक से पाइव स्टार की रेटिंग आवंटित करेगा, auto manufacturers को सुरक्षा-परीक्षण मूल्यांकन कार्यक्रम (safety-testing assessment programme) में स्वेच्छा से भाग लेने और विभिन्न पहचाने गए मापदंडों के संबंध में नए कार मॉडल में हाई सिक्योरिटी लेवल शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। मंत्री ने कहा, "हम लोगों के जीवन की रक्षा करना चाहते हैं और इसलिए हम इस रेटिंग प्रणाली को शुरू करने जा रहे हैं।"
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine war ने बढ़ाई भारत के गेहूं की ताकत, दुनियाभर में बढ़ी मांग, कीमतें स्थिर रखने में की मदद