सार

फेस्टिव सीजन में 5 लाख रुपये तक के बजट में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं? Renault, MG Motors और Maruti Suzuki के शानदार मॉडल पेश हैं, जो देते हैं बेहतरीन माइलेज। जानिए इनकी कीमत और फीचर्स।

क्या आप इस फेस्टिव सीजन में एक नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं? अगर आपका बजट 5 लाख रुपये तक का है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कम कीमत में शानदार माइलेज देने वाली 5 लाख रुपये तक की कीमत में आने वाली 3 बेहतरीन कारों के बारे में जानिए। इस प्राइस रेंज में आपको पेट्रोल, CNG ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक कारों का भी ऑप्शन मिल जाएगा। जानते हैं इन मॉडल्स की कीमत कितनी है और इन गाड़ियों में आपको कितना माइलेज मिलेगा। इस लिस्ट में Renault, MG Motors और Maruti Suzuki जैसी कंपनियों के कई बेहतरीन मॉडल शामिल हैं।

भारत में MG Comet EV की कीमत
MG Motors की यह इलेक्ट्रिक कार आपको 5 लाख रुपये से कम में मिल जाएगी।  यह कार फुल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को कुछ समय पहले ही MG Bass प्लान के साथ 4.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था।  इस कीमत पर गाड़ी खरीदने के बाद आपको प्रति किलोमीटर 2.5 रुपये बैटरी रेंट देना होगा। यानी इस नई स्कीम की वजह से इस गाड़ी की कीमत इतनी कम हो गई है। अगर आप बैटरी किराए पर लेने के इस विकल्प में दिलचस्पी नहीं रखते हैं, तो इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.98 लाख रुपये से शुरू होती है।

भारत में Renault Kwid की कीमत
Renault कंपनी की इस किफायती कार की एक्स-शोरूम कीमत 4.69 लाख रुपये से शुरू होती है, यह कीमत इस हैचबैक के बेस वेरिएंट की है। इसके टॉप वेरिएंट के लिए आपको 6.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत चुकानी होगी। इस कार के RXE 1.0L, RXL(O) 1.0L, RXL(O) नाइट एंड डे एडिशन 1.0L वेरिएंट 5 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होंगे। Renault की यह हैचबैक 21.46 से 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

भारत में Maruti Suzuki Alto K10 की कीमत
कम बजट वाले ग्राहक Maruti Suzuki की इस किफायती कार को काफी पसंद करते हैं। सबसे पहले तो इस कार की कीमत कम है। साथ ही, यह कार शानदार माइलेज देती है। यही वजह है कि 5 लाख रुपये से कम बजट वाले ग्राहकों के लिए यह कार पहली पसंद बन गई है। इस कार के पेट्रोल (मैनुअल) वेरिएंट का माइलेज 24.39 किमी/लीटर, पेट्रोल (ऑटो गियर शिफ्ट) वेरिएंट का माइलेज 24.90 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट का माइलेज 33.85 किमी/किग्रा है। इस हैचबैक की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये तक जाती है।