सार

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हाल ही में बताया कि उन्होंने अपनी मां से ड्राइविंग सीखी थी. उन्होंने अपनी पहली कार से लेकर अब तक इस्तेमाल की जाने वाली सभी कारों के बारे में भी बताया.

हिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वह 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर मजेदार पोस्ट करते रहते हैं.  हाल ही में, एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक पोस्ट के जवाब में, आनंद महिंद्रा ने बताया कि उन्होंने किससे ड्राइविंग सीखी और वह कौन सी कार चलाते हैं. 

महिंद्रा कारों में दुनिया घूम चुके आनंद महिंद्रा ने पोस्ट में बताया कि उनकी मां ने उन्हें गाड़ी चलाना सिखाया था. आनंद लिखते हैं, "मेरी मां ने मुझे अपनी हल्के नीले रंग की प्रीमियर कार (जिसे पहले फिएट के नाम से जाना जाता था) में गाड़ी चलाना सिखाया था, जिसे 'ब्लूबर्ड' कहा जाता था." वह आगे लिखते हैं, "फिर मैंने अपनी सॉफ्ट टॉप महिंद्रा CJ3 UV का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया जो हमारे कुर्ग वाले घर पर थी." “जब मैं 1991 में महिंद्रा एंड महिंद्रा में शामिल हुआ, तो कंपनी ने मुझे एक हिंदुस्तान मोटर्स कोंटेसा कार दी. फिर, जब कंपनी ने हार्ड-टॉप आर्मडा बनाना शुरू किया, तो मैंने उसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. बाद के दिनों में मैंने बोलेरो, स्कॉर्पियो क्लासिक, XUV 5OO का इस्तेमाल किया. फिलहाल मैं लाल रंग की स्कॉर्पियो-एन इस्तेमाल करता हूं.”

उन्होंने यह भी लिखा कि कभी-कभी वह अपनी पत्नी की सिल्वर कलर की XUV 7OO कार में भी सफर करते हैं. आर्मडा के बाद उन्होंने किसी और ब्रांड की कार का इस्तेमाल नहीं किया. आप सोच रहे होंगे कि आनंद महिंद्रा को अपनी कारों के बारे में इतनी विस्तृत जानकारी क्यों देनी पड़ी. दरअसल एक यूजर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया था कि आनंद महिंद्रा खुद एक विदेशी कार में घूमते हैं और लोगों को मेड-इन-इंडिया बनाने के लिए प्रेरित करते हैं. इसका जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने यह पोस्ट लिखा था.