सार

पिकअप ट्रक बाजार तेजी से बढ़ रहा है और कई कंपनियां इस सेगमेंट में अपने-अपने प्रोडक्ट पेश कर रही हैं, वहीं इस मामले में ऑडी भी पीछे नहीं रहना चाहती, Audi इस सेगमेंट एक नई जगह बनाना चाहती है। लग्जरी कार ब्रांड का टारेगट एक प्रीमियम पिकअप ट्रक लॉन्च करना है। 

ऑटो डेस्क। लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी अब पिकअप ट्रकों के प्रोडक्शन में भी रूचि दिखा रही है। ऑडी के सीईओ मार्कस ड्यूसमैन (Audi CEO Markus Duesmann) ने इस संबंध में संकेत दिया है कि कंपनी इस प्रोजेक्ट पर विचार कर रही है। ड्यूसमैन ने कहा, निकट भविष्य में एक ऑडी पिकअप ट्रक बाजार में एंट्री कर सकता है। यदि ऑडी अपना पिकअप ट्रक लॉन्च करता है तो यह फोर्ड रेंजर, टोयोटा हिलक्स ( Ford Ranger, Toyota Hilux ) जैसे प्रतिद्वंदियों को चुनौती देगी।

ये भी पढ़ें-  PETROL DIESEL PRICE TODAY, 20 MARCH 2022 : सनडे को होगा फनडे या फिर घर पर मनेगा हॉलीडे, फटाफट चेक करें दाम

तेजी से बढ़ रहा पिकअप ट्रक बाजार
पिकअप ट्रक बाजार तेजी से बढ़ रहा है और कई कंपनियां इस सेगमेंट में अपने-अपने प्रोडक्ट पेश कर रही हैं, वहीं इस मामले में ऑडी भी पीछे नहीं रहना चाहती, कंपनी इस सेगमेंट एक नई जगह बनाना चाहती है। लग्जरी कार ब्रांड का टारेगट एक प्रीमियम पिकअप ट्रक लॉन्च करना है। कंपनी के मुताबिक इस पिकअप ट्रक के कॉन्सेप्ट वर्जन की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं ये देखना भी अधिक दिलचस्प होगा कि प्रीमियम पिकअप ट्रक का एक ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट सामने आए, इसके पीछे वजह भी है. दरअसल ऑडी का लक्ष्य जल्द ही पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होना है।

ये भी पढ़ें- Toyota एक महीने में करेगी आठ लाख कारों का प्रोडक्शन, चिप की कमी से पड़ेगा इतना असर

 Volkswagen के प्लेटफॉर्म का करेगी इस्तेमाल
हालांकि, ऑडी इस पिकअप ट्रक के लिए एक नए प्लेटफॉर्म में एंट्री करने की संभावना नहीं है, कंपनी पहले से ही  electrification और advanced driver assistance systems पर एक भारी निवेश कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने खुद के पिकअप ट्रक के लिए वोक्सवैगन अमारोक आर्किटेक्चर (Amarok architecture ) को बेस बनायेगी।  फोर्ड की हेल्प से Volkswagen Group नए अमारोक और रेंजर के लिए बेस तैयार कर रहा है। यही प्लेटफॉर्म ऑडी पिकअप के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें-  ऑटो सेक्टर में बन रहीं रोजगार की बढ़ी संभावनाएं, जापान की Suzuki Motor ईवी के लिए करेगी अरबों का

अमेरिका जैसे देशों में पिकअप ट्रकों की भारी मांग 

पिकअप ट्रक विभिन्न वैश्विक बाजारों में विशेष रूप से उत्तरी अमेरिका में एक पॉपुलर सेगमेंट है। हाल के दिनों में, रिवियन, टेस्ला जैसे सेगमेंट में कई कंपनियों की एंट्री के साथ, इस सेगमेंट की अपील और लोकप्रियता में और इजाफा हुआ है। 

 ये भी पढ़ें-Volkswagen ने रिकॉल की ढाई लाख एसयूवी, कहीं आपके पास भी तो नहीं ये मॉडल