सार
ऑटो डेस्क : 17 जनवरी से दिल्ली और नोएडा में गाड़ियों का मेला लगने जा रहा है। इसमें एक से बढ़कर एक ब्रांड्स अपनी लग्जरी कारें उतारेंगी। चर्चा सबसे ज्यादा टाटा मोटर्स (Tata Motors) की है, जो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2025) में अपनी तीन सस्ती कारें लेकर आ रही है। ये कारें मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेहद खास हो सकती हैं, क्योंकि इनकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए से भी कम होंगी। कंपनी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस साल 2025 में तीन नए किफायती फेसलिफ्टेड मॉडल लॉन्च लेकर आएगी। आइए जानते हैं टाटा की कौन-कौन की फेसलिफ्ट कारें ऑटो शो में आने वाली हैं...
1. टाटा पंच फेसलिफ्ट (Tata Punch Facelift)
टाटा मोटर्स की पॉपुलर माइक्रो SUV टाटा पंच का अब एक नया अवतार देखने को मिलेगा। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, नई ग्रिल और DRL लाइट, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स होंगे। इसकी शुरुआती कीमत करीब 6 लाख रुपए हो सकती है।
2. टाटा टियागो फेसलिफ्ट (Tata Tiago Facelift)
अपने कॉम्पैक्ट और शानदार डिजाइन को लेकर कंपनी की सबसे पसंदीदा कारों में से एक टाटा टियागो का अपडेट्स वर्जन भी ऑटो एक्सपो में आ रहा है। इस फेसलिफ्ट मॉडल में नए हेडलैंप और DRL के साथ रेडिएटर ग्रिल, वायरलेस चार्जिंग, USB टाइप-C पोर्ट, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपए हो सकती है।
Auto Expo 2025 : नई-नई कारों का है क्रेज तो हो जाइए तैयार, लग रहा सबसे बड़ा मेला
3. टाटा टिगोर फेसलिफ्ट (Tata Tigor Facelift)
टाटा की मोस्ट पॉपुलर सेडान टिगोर का भी फेसलिफ्ट अवतार इस ऑटो शो में देखने को मिलेगा। इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल और CNG इंजन के साथ, 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन हो सकता है। ये कार एक लीटर पेट्रोल में 19.43 से 28.06 किमी तक जाएगी। इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए हो सकती है।
ऑटो एक्सपो 2025 कब और कहां है
ऑटो एक्सपो (Bharat Mobility Global Expo 2025) दिल्ली के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में 17 से 22 जनवरी, द्वारका यशोभूमि में 18-21 जनवरी और ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट सेंटर में 19 से 22 जनवरी तक चलेगा। गाड़ियों इस मेले में बड़ी संख्या में देसी-विदेशी कंपनियां और करीब 5 लाख विजिटर्स आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Hyundai का धांसू इलेक्ट्रिक ऑटो, सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 180 किमी
Brezza vs Nexon Mileage? कौन सी कार देती है सबसे तगड़ा माइलेज?