सार
वियतनामी कंपनी विनफास्ट ने ऑटो एक्सपो 2025 में दो इलेक्ट्रिक एसयूवी VF6 और VF7 लॉन्च कीं। 450 किमी की रेंज वाली ये कारें सितंबर तक भारतीय बाजार में आ सकती हैं।
ऑटो डेस्क : ऑटो एक्सपो 2025 के दूसरे दिन भी इलेक्ट्रिक कारों का जलवा देखने को मिल रहा है। शनिवार, 18 जनवरी को वियतनाम की ऑटोमोबाइल कंपनी विनफास्ट (Vinfast) ने अपनी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी VF7 और VF6 के साथ भारत में एंट्री की। कंपनी ने VF3, VFe34, VF8, VF9 इलेक्ट्रिक कारें और VF वाइल्ड पिकअप ट्रक को भी रिवील किया। भारतीय बाजार में सबसे पहले कंपनी की दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी VF6 और VF7 इसी साल सितंबर तक आ सकती है। इन कारों की रेंज 450 KM होने का दावा कंपनी ने किया है। आइए जानते हैं इनकी खूबियां..
Vinfast इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत
विनफास्ट की VF6 की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 35 लाख रुपए तक हो सकती है। वहीं, VF7 की शुरुआत 50 लाख रुपए तक हो सकती है। भारत में इन कारों का सीधा मुकाबला महिंद्रा XEV 9e, हुंडई आयोनिक 6,किया EV6 और BYD सीलियन 7 से होगा।
1. विनफास्ट VF6 इलेक्ट्रिक एसयूवी कितनी दमदार
यह एक कॉम्पेक्ट 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसकी डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है। कार के फ्रंट में स्लीक फुल वाइड LED DRLs है। इसके नीचे हेडलाइट्स दी गई हैं। चार्जिंग फ्लैप को ड्राइवर की ओर फेडर में है। अलॉय व्हील्स डुअल-टोन फिनिश में काफी स्टाइलिश हैं। इसमें कनेक्टेड LED टेल लाइट्स भी लगाए गए हैं, जो फ्रंट DRLs की तरह ही दिखते हैं। केबिन डार्क ब्राउन और ब्लैक कलर के डुअल-टोन इंटीरियर में आ रहा है। कार में 12.9 इंच की टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेडअप डिस्प्ले, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स हैं। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 8 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS दिए हैं।
2. विनफास्ट VF7 इलेक्ट्रिक एसयूवी के स्पेशिफिकेशंस
ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी VF7 फुल चार्ज में 450 किमी की रेंज देती है। इसमें 75.3kWh का बैटरी पैक कंपनी ने दिया है। इसमें दो अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर का विकल्प मिलेगा। कार डुअल एलेक्ट्रिक मोटर में भी आएगी। विनफास्ट ने दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिजाइन एयरोडायनामिक है। अंदर का इंटीरियर कमाल का है। केबिन के अंदर इंटीरियर डिजाइन भी एरोप्लेन के कॉकपिट से इंस्पायर्ड है। VF7 के फ्रंट में स्लीक LED DRLs कंपनी ने दिए हैं। इलेक्ट्रिक कार के बावजूद इसमें ट्रेडिशनल हनीकॉम्ब ग्रिल लगे हैं, जो लुक को काफी अट्रैक्टिव बनाते हैं। इस एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 15-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले, पैनोरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस फोन चार्जर जैसे जबरदस्त फीचर्स हैं। सेफ्टी के लिए वीएफ6 की तरह ही 8 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, कई लेवल-2 ADAS फीचर्स हैं।
इसे भी पढ़ें
Auto Expo 1st Day Highlights : धांसू EVs और 90s लुक वाली Bikes की धूम
500KM रेंज, मस्क्यूलर लुक...दीवाना बना देगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार