सार

सोशल मीडिया पर एक छोटे से क्यूट बच्चे का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पिता को बता रहा है कि कैसे इस एडवेंचर गाड़ी को इतने कम पैसे में खरीदा जा सकता है। इस पर आनंद महिंद्रा का भी रिएक्शन आया है।

ऑटो डेस्क : महिंद्रा की एडवेंचर व्हीकल थार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 12 से 15 लाख रुपए है लेकिन एक मासूम से बच्चे ने एक ऐसी तरकीब बताई है, जिसकी माने तो महिंद्रा की थार (Mahindra Thar) सिर्फ 700 रुपए में मिल सकती है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक छोटे से क्यूट बच्चे का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पिता को बता रहा है कि कैसे इस एडवेंचर गाड़ी को इतने कम पैसे में खरीदा जा सकता है। सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म एक्स पर महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने जब ये वीडियो देखा और बच्चे की डिमांड सुनी तो जानें क्या-कुछ कहा...

सिर्फ 700 रुपए में थार की डिमांड

हाल ही में आनंद महिंद्रा ने एक मासूम से बच्चे का वीडियो पोस्ट किया। हालांकि, उनसे पहले आपको बच्चे की बातें और डिमांड वाला वीडियो भी देखना चाहिए। नोएडा का रहने वाला छोटा सा बच्चा जिसका नाम चीकू यादव है, महिंद्रा थार की डिमांड करता है, वो भी बेहद कम पैसे में। वायरल वीडियो में बच्चा किसी बड़े से कारों को लेकर बातचीत कर रहा है। वो बताता है कि उसे भी महिंद्रा की थार खरीदनी है। बच्चा कहता है कि महिंद्रा की ही एक्सयूवी 700 का नाम थार है। गाड़ी के नाम के आगे 700 इसलिए लिखा है, क्योंकि वो गाड़ी सिर्फ 700 रुपए में आती है। फिर चीकू अपने पिता से कहता है कि अगर उसके पर्स में 700 रुपए हों तो कंपनी के शोरूम जाकर वहां 700 रुपए में थार खरीद लेंगे।

बच्चे की डिमांड पर आनंद महिंद्रा का रिएक्शन

आनंद महिंद्रा ने इस मामूम बच्चे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'मेरी एक फ्रेंड ने ये वीडियो भेजा और कहा कि उसे चीकू से प्यार है। इसके बाद मैंने इंस्टाग्राम पर उसके कुछ वीडियोज देखे और अब मुझे भी उस बच्चे से प्यार है। मेरी सिर्फ एक प्ऱॉब्लम है कि अगर हम मासूम के दावों को सही भी कर दें और थार को 700 रुपए में बेचने लगें तो बहुत जल्द ही हम दिवालिया हो जाएंगे।'

 

 

700 रु. में थार पर यूजर्स का रिएक्शन

आनंद महिंद्रा के इस को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। कमेंट्स की बाढ़ सी आ रही है। कुछ यूजर्स ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा-'बच्चों में महिंद्रा थार काफी फेमस है।' वहीं, कुछ ने लिखा- 'जब बच्चा 18 साल का हो जाए तो उसके लिए एक थार तो बनती है यार!'

ये भी पढ़ें

Tata Altroz से लेकर Punch तक, 2023 में लॉन्च हुईं 7 CNG कार

 

31 दिसंबर तक इन 5 CNG कारों पर डिस्काउंट की बौछार, जल्दी से बना लें अपना