सार
महिंद्रा Scorpio N दो इंजन ऑप्शन में आती है। पहला 203hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 175hp, 2.2-लीटर डीजल इंजन। दोनों ही ऑप्शन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है
ऑटो डेस्क : महिंद्रा अपनी दमदार एसयूवी पर तगड़ा ऑफर लेकर आई है। यह ऑफर अप्रैल 2024 तक ही है। दो साल पहले लॉन्च हुए इस एसयूवी की डिमांड काफी ज्यादा है। इसका लुक और स्टाइल देखते ही बनता है। हम बात कर रहे हैं महिंद्रा के Scorpio N की। स्कॉर्पियो एन की MY2023 यूनिट्स पर धांसू डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। अगर आप इस महीने इस SUV को खरीदते हैं तो अलग-अलग ट्रिम्स के आधार पर 1 लाख तक की छूट (Scorpio N Discount Offers) पा सकते हैं। जानिए क्या है महिंद्रा का ऑफर...
Mahindra Scorpio N पर कितना डिस्काउंट
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कॉर्पियो एन का टॉप-स्पेक Z8 और Z8L डीजल 4×4 वैरिएंट मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों पर 1 लाख रुपए तक फ्लैट कैश डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, ये ऑफर सिर्फ 7-सीटर मॉडर पर ही है।
- स्कॉर्पियो एन के Z8 और Z8L डीजल 4×2 AT वैरिएंट पर 60 हजार रुपए तक का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। ये ऑफर 6 और 7 सीटर मॉडल पर है।
- स्कॉर्पियो एन के Z8 और Z8L पेट्रोल-AT वैरिएंट के 6-7 सीटर वैरिएंट पर भी 60,000 रुपए का कैश डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन एसयूवी की ताकत
Scorpio N की बात करें तो यह एसयूवी दो इंजन ऑप्शन में आती है। पहला 203hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 175hp, 2.2-लीटर डीजल इंजन। दोनों ही ऑप्शन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। स्कॉर्पियो एन स्टैंडर्ड तौर पर रियर-व्हील ड्राइव के साथ आ रहा है। जबकि डीजल वैरिएंट में फोर-व्हील ड्राइव ऑप्शन है।
Scorpio N की कीमत
मौजूदा समय में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की एक्स-शोरूम कीमत 13.60 लाख रुपए से लेकेर 24.54 लाख रुपए तक है। भारतीय मार्केट में इस एसयूवी का टक्कर लेने के लिए कोई एसयूवी मौजूद नहीं है। हालांकि, कीमत और पोजिशनिंग में टाटा सफारी, MG हेक्टर प्लस और Hyundai Alcazar से इसका मुकाबला होता है।
इसे भी पढ़ें
न हुंडई Creta, न मारुति Ertiga, ये है देश की नंबर-1 CAR
2.5 लाख रुपए तक सस्ती मिल रहीं Volkswagen Cars, कहीं मौका छूट न जाए !