सार

इंस्टाग्राम पर सुजीत की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। खेती-किसानी से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज प्रोफाइल पर मौजूद हैं। एक खास वीडियो में सुजीत खेत में फसल उगाते और उसे ऑडी कार से बाजार में ले जाते हुए देखा जा रहा है।

ऑटो डेस्क : केरल (Kerala) में उस वक्त हर कोई दंग रह गया जब एक किसान 50 लाख की कार से पालक (Kerala Farmer Sells Spinach from Audi) बेचने निकला। जिस गाड़ी से किसान सब्जी लेकर निकला वह कोई मामूली गाड़ी नहीं बल्कि ऑडी ए4 (Audi A4) है। आइए जानते हैं आखिर यह किसान कौन है और इतना पैसा कैसे कमाता है?

ऑडी वाला किसान कौन है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल के इस ऑडी वाले किसान का नाम सुजीत है। वह तमाम युवाओं की तरह खेती-किसानी का काम करता है। वह खेती का मॉडर्न और तकनीकी तरीका अपनाकर फसलें उगाता है। लोग जब भी उसे सड़क किनारे ऑडी ए4 जैसी लग्जरी कार से सब्जियां बेचते देखते हैं तो दंग रह जाते हैं। उसकी चमक-दमक से हर कोई हैरान है। सुजीत अपने इलाके में काफी फेमस है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर उसकी प्रोफाइल है। जिसमें वह अपने खेतों, फसलों और काम करने वालों की फोटोज अक्सर शेयर करता है। सुजीत के खेती के तरीके से बड़ी संख्या में युवा प्रभावित हैं।

सोशल मीडिया पर गजब की पॉपुलैरिटी

इंस्टाग्राम पर सुजीत की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। खेती-किसानी से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज प्रोफाइल पर मौजूद हैं। एक खास वीडियो में सुजीत खेत में फसल उगाते और उसे ऑडी जैसी कार से बाजार में ले जाते हुए देखा जा रहा है। बाजार में पहुंचकर वह प्लास्टिक शीट बिछाकर उस पर सब्जियां बेचने लगता है। वीडियो में आगे है कि उसकी सारी सब्जियां बिक जाती है और फिर वह अपनी लग्जरी कार से निकल जाता है।

 

View post on Instagram
 

 

कितनी खास है ऑडी ए4, कितने में आती है

जानकारी के मुताबिक, सुजीत के पास जो ऑडी है वह सेकेंड-हैंड है। इस कार को कुछ समय पहले ही उसने खरीदी है। ऑडी ए4 सिर्फ 7.1 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागने लगती है। नई ऑडी ए4 की बात करें तो यह गाड़ी 44 लाख से लेकर 52 लाख रुपए तक में आती है। अब किसान इतनी महंगी और लग्जरी गाड़ी को मेंटेन करता है, यह हर किसी को इंस्पायर भी कर रही है।

इसे भी पढ़ें

परफॉर्मेंस में नंबर वन, माइलेज दमदार...आज ही घर लाएं पांच सबसे सस्ती कार!