सार
देश में सेलेरियो हैचबैक LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus वैरिएंट्स में आती है। भारत में इस कार का मुकाबला टाटा टियागो, टाटा पंच और सिट्रोन सी3 से की जाती है। इस कार पर वर्तमान में जबरदस्त डिस्काउंट चल रहा है।
ऑटो डेस्क : कार खरीदना चाहते हैं तो इस शानदार मौके का फायदा उठा लें। क्योंकि, इस महीने मारुति सुजुकी अपनी कई मॉडल्स पर तगड़ा डिस्काउंट (Maruti Suzuki Car Discounts) दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) पर भारी छूट मिल रही है। इस कार पर कंपनी 54,000 रुपए का भारी-भरकम डिस्काउंट दे रही है। आपका बजट 6 लाख रुपए से कम में तो यह मौका हाथ से न जाने दें। 30 जून तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
मारुति सेलेरियो पर जबरदस्त डिस्काउंट
देश में सेलेरियो हैचबैक LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus वैरिएंट्स में आती है। इस महीने मैनुअल वैरिएंट पर 54,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। 35,000 रुपए के कैश डिस्काउंट के साथ 15,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर इस कार पर मिल रहा है। इसके साथ ही 4,000 रुपए कॉर्पोरेट छूट भी मिल रही है। कार के एएमटी वैरिएंट्स पर मैक्सिमम 29,000 का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। सेलेरियो पर ऑफर डीलरशिप, जगह और वैरिएंट के मुताबिक अलग-अलग हो सकता है। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए निकटतम मारुति सुजुकी की डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
मारुति सेलेरियो का माइलेज
मारुति सेलेरियो में कंपनी 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दे रही है, जो 67PS की पावर और 89Nm का टार्क जनरेट करती है। 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ यह कार आ रही है। सेलेरियो में सीएनजी का भी ऑप्शन मिल रहा है। इस हैचबेच में 313 लीटर का बूट स्पेस मिल रहा है। इस कार के माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि पेट्रोल में यह 26.68 किमी प्रति लीटर और सीएनजी में 35.6km/kg का माइलेज देती है।
मारुति सेरेलिया की कीमत
मारुति सुजुकी सेलेरियो की प्राइस 5.37 लाख रुपए से शुरू होती है और 7.14 लाख रुपए तक जाती है। यह कीमत दिल्ली ए्क्स-शोरूम है। भारत में इस कार का मुकाबला टाटा टियागो, टाटा पंच और सिट्रोन सी3 से की जाती है।
इसे भी पढ़ें
जुलाई में मचेगा धमाल...जब बैक टू बैक लॉन्च होंगी तीन कार, सबसे सस्ती SUV भी लाइन में
Tata की धांसू लुक वाली देसी कार : 15 लाख बजट में कहीं नहीं मिलेगा इस जैसा फीचर, चलता है जादू