सार

मारुति एस-प्रेसो और ईको में आई खराबी कार चलाने वालों को लिए किसी खतरे से कम नहीं है। ड्राइविंग के दौरान स्टीयरिंग और कार संभालने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए कंपनी ने दोनों ही कारों को तुरंत ही बुला लिया है।

ऑटो डेस्क : अगर आपके पास भी मारुति की कार है तो सावधान हो जाइए। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने 87,599 यूनिट्स कारों को रिकॉल कर लिया है। जिन कारों को कंपनी ने वापस बुलाया है, उनमें S Presso और Eeco शामिल है। कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि दोनों ही पॉपुलर कारों के स्टीयरिंग टाई रोड में खराबी हो सकती है। इसलिए एहतियात के तौर पर दोनों कारों को बुलाया गया है। 24 जुलाई से ही रिकॉल मान्य हो गया है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि 5 जुलाई 2021 से लेकर 15 फरवरी 2023 तक बनी एस-प्रेसो और ईको को ही रिकॉल किया गया है। इस दौरान बनी दोनों ही कारों में दिक्कत पाई गई है।

मारुति एस-प्रेसो और ईको में क्या खराबी है

मारुति एस-प्रेसो और ईको में आई खराबी कार चलाने वालों को लिए किसी खतरे से कम नहीं है। ड्राइविंग के दौरान स्टीयरिंग और कार संभालने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए कंपनी ने दोनों ही कारों को तुरंत ही बुला लिया है।

मारुति की दोनों कार रखने वालों को क्या करना है

जिन दोनों कारों में खराबी आई है, उनके मालिकों को कंपनी की तरफ से जानकारी दी जाएगी। कंपनी की अथॉराइज्ड वर्कशॉप कस्टमर्स से संपर्क कर उन्हें समस्या बताएगी। इन कारों की जांच और रिप्लेसमेंट बिल्कुल फ्री होगी। इसलिए खराबी है तो किसी भी तरह की टेंशन न लें, क्योंकि रिप्लेसमेंट बिल्कुल फ्री किया जाएगा।

मारुति एस-प्रेसो और ईको की खूबियां

मारुति ने साल 2019 में एस-प्रेसो मार्केट में उतारा था। इसका नया वर्जन 1 लीटर पेट्रोल इंजन की पावर और आइडल-स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ पिछले साल ही आई है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपए है। यह कार 25.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। एस-प्रेसो के इस मॉडल के सभी वैरिएंट कोडुअल एयरबैग, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड से लैस किया गया है। इसमें एजीएस वैरिएंट हिल होल्ड असिस्ट और ईएसपी जैसे फीचर्स हैं। वहीं, मारुति ईको सबसे ज्यादा बिक्री वाली वैन है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.24 लाख रुपए से शुरू होता है।

इसे भी पढ़ें

24KM की माइलेज, शुरुआती कीमत 5.5 लाख...फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये 10 CAR

 

Photos : धांसू माइलेज, दमदार फीचर्स से लैस हैं 10 SUV, दाम 10 लाख से भी कम