मारुति सुजुकी का मानसून धमाका... 70 हजार तक डिस्काउंट पर मिल रहीं Cars
ऑटो डेस्क: कार खरीदने की प्लानिंग करने वालों के लिए Maruti Suzuki ने डिस्काउंट की झड़ी लगा दी है। इस महीने 70 हजार रुपए तक की छूट पर शानदार कारें मिल रही हैं। तो बिना देर किए मारुति के शोरूम पहुंचे और अपनी पसंद का कार बुक करें। देखें ऑफर्स डिटेल्स...

Maruti Baleno पर तगड़ा डिस्काउंट
अगर आप बलेनो का Zeta और Alpha petrol मॉडल खरीद रहे हैं तो 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। इसके साथ ही पांच हजार रुपए के स्क्रैप बोनस का लाभ उठा सकते हैं।
Maruti Baleno के इन मॉडल पर भी छूट
बलेनो के Sigma और Delta पेट्रोल वेरिएंट पर भी जबरदस्त छूट मिल रही है। दोनों वैरिएंट्स पर 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। मारुति के बाकी मॉडल्स की तरह इस गाड़ी पर भी 5 हजार रुपए का क्रैप बोनस मिल रहा है। बलेनों के CNG वैरिएंट पर आपको 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार पर 20 हजार रुपए का एक्सचेंज ऑफर और 5 हजार का स्क्रैप बोनस जैसे बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं।
Maruti Ignis पर 70 हजार तक छूट
मारुति अपनी कार Ignis पर बंपर छूट दे रही है। इस कार की खरीद पर आप 69,000 रुपए बचा सकते हैं। इस कार पर 35,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
Maruti Ignis पर कार्पोरेट ऑफर
स्क्रैप पॉलिसी के अनुसारस Maruti Ignis पर 5,000 रुपए का बोनस मिल रहा है, जबकि 4,000 रुपए का कॉर्पोरेट ऑफर का लाभ भी आप उठा सकते हैं। इस तरह इस कार को खरीदने पर आप 69 हजार रुपए की छूट पा सकते हैं। यह कार 5.84 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर आती है।
Maruti Ciaz पर ऑफर्स की झड़ी
मारुति की लग्जरी सेडान सियाज खरीदने पर आप 25 हजार रुपए के एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इस कार पर 5 हजार रुपए का स्क्रैप बोनस और 3 हजार रुपए का कार्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इन ऑफर्स का फायदा 31 जुलाई तक उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 6 Maruti की, एक मॉडल तो 20 साल से लगातार टॉप में
1 लीटर में 23 KM चलेगी मारुति की सबसे महंगी कार, जानें किन-किन खूबियों से लैस है Invicto
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi