सितंबर में कारों पर बंपर डिस्काउंट: Maruti से Jeep तक, जानें ऑफर्स
- FB
- TW
- Linkdin
मारुति सुजुकी ने हाल ही में ऑल्टो K10, एस-प्रेसो जैसी मिनी सेगमेंट की कारों की कीमतों में ₹6,500 तक की कटौती की है. एरीना शोरूम में S-Presso, Alto K10, Wagon R, Celerio जैसी हैचबैक कारों पर इस महीने ₹57,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस और शोरूम ऑफर शामिल हैं. स्विफ्ट खरीदने पर ₹35,000 तक की छूट मिल सकती है.
टाटा की बेस्ट सेलिंग SUV नेक्सॉन, सफारी, हैरियर और टिगोर पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. नेक्सॉन पर सितंबर 2024 में ₹16,000 तक की बचत का मौका है. सफारी पर ₹50,000 से लेकर ₹1.4 लाख तक की छूट मिल रही है. टिगर पर ₹90,000 तक बचा सकते हैं.
महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के 3 डोर वेरिएंट पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी सभी 2WD और 4WD पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर ₹1.50 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है. थार के AX ऑप्शनल डीजल मैनुअल 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट पर ₹1.35 लाख तक का फायदा उठाया जा सकता है. थार के LX पेट्रोल ऑटोमैटिक 2 व्हील ड्राइव, LX पेट्रोल मैनुअल 4-व्हील ड्राइव, LZ डीजल मैनुअल 2-व्हील ड्राइव, LX डीजल मैनुअल 4-व्हील ड्राइव, LX पेट्रोल ऑटोमैटिक 4-व्हील ड्राइव और LX डीजल ऑटोमैटिक 4-व्हील ड्राइव जैसे मॉडल पर ₹1.75 लाख तक की बचत कर सकते हैं.
सितंबर में हुंडई कार खरीदने पर ₹20,000 से लेकर ₹2 लाख तक की बचत कर सकते हैं. Hyundai Kona EV और 2023 Hyundai TUCSON डीजल पर ₹2 लाख तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. Grand i10 Nios पर ₹48,000 तक की छूट मिल रही है. इसमें ₹35,000 कैश डिस्काउंट, ₹10,000 एक्सचेंज बोनस और ₹3,000 कॉर्पोरेट बोनस शामिल है. मैनुअल ट्रांसमिशन वाली हुंडई i20 पर ₹45,000 तक की छूट मिल सकती है.
सितंबर 2024 में Jeep Grand Cherokee पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीप ग्रैंड चेरोकी खरीदने पर ₹12 लाख का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी डीलरशिप से मिल सकती है.