सार
हुंडई अपनी Aura, i20, Grand i10 Nios और Exter जैसी कारों पर 70,000 रुपए तक की छूट दे रही है। यह ऑफर चुनिंदा 2024 मॉडल्स पर कंपनी दे रही है है।
ऑटो डेस्क : नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो देर न करें। 70,000 रुपए तक डिस्काउंट (Car Discount) पर गाड़ी खरीदने का शानदार मौका है। कार बनाने वाली कंपनी हुंडई (Hyundai) अपने पुराने मॉडल्स पर भर-भरकर छूट दे रही है। ये ऑफर कुछ चुनिंदा 2024 मॉडल्स पर ही हैं। इनमें Aura, i20, Grand i10 Nios और Exter है। आइए जानते हैं किस कार पर कितनी छूट मिल रही है...
1. Hyundai Exter
हुंडई की एंट्री लेवल SUV एक्स्टर भारतीय बाजार में टाटा पंच को टक्कर देती है। पिछले साल ये मॉडल बाजार में आई थी। अभी इस कार पर 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार में Grand i10 Nios और Aura की तरह ही इंजन और गियरबॉक्स है। इस कार को CNG वर्जन में भी खरीद सकते हैं।
2. Hyundai Aura
होंडा अमेज और मारुति डिजायर को टक्कर देने वाली Hyundai Aura पर भी जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। इस कार की 2024 मॉडल पर 53,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। इसका इंजन और गियरबॉक्स, ग्रैंड i10 निओस वाला ही है। इसका सीएनजी वैरिएंट भी मार्केट में उपलब्ध है।
3. Hyundai i20
हुंडई आई20 कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक है। इस कार पर 65,000 रुपए तक का ऑफर मिल रहा है। हालांकि, स्पोर्टियर N लाइन वर्जन पर कोई छूट नहीं मिल रही है। Hyundai i20 का मुकाबला Tata Altroz और Maruti Baleno जैसी कारों से होता है।
4. Hyundai Grand i10 Nios
डिस्काउंट की लिस्ट की चौथी कार Hyundai Grand i10 Nios है, जिसका 2024 मॉडल खरीदने पर 68,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। ये ऑफर इसके सभी वैरिएंट पर चल रहा है, जिसमें सीएनजी भी शामिल है। कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में आती है।
इसे भी पढ़ें
Honda Amaze Discounts: होंडा अमेज पर 1 लाख तक की बंपर छूट
Mahindra Bolero 2025: फैमिली के लिए परफेक्ट 7-सीटर SUV