सार
Elon Musk टेस्ला के शेयर दान करते हैं तो उन्हें टैक्स में इसका लाभ मिल सकता है। अमेरिका में चैरिटी संस्थाओं को दिए गए दान पर कैपिटल गेन्स टैक्स (लाभ पर कर) नहीं लगता है। वहीं मस्क ने किस चैरिटेबल ट्रस्ट को दान दिया है इसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
ऑटो एंड बिजनेस डेस्क। टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) ने जानकारी दी है कि उन्होंने पिछले साल नवंबर महीने में कंपनी के लगभग 6 बिलियन डॉलर के शेयर चैरिटी को देने की पेशकश की थी। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ फाइलिंग के अनुसार, मस्क ने 19 नवंबर से 29 नवंबर तक 5.74 बिलियन डॉलर के शेयर दान किए हैं। दान की राशि उस दिन की औसत कीमतों पर आधारित है, जिस दिन उसने स्टॉक बेचा था। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि यह इतिहास में किसी चैरिटी को दी जाने वाली सबसे बड़ी राशि में से एक है। हालांकि दस्तावेजों में ट्रस्ट के नाम का खुलासा नहीं किया गया था।
ये भी पढ़ें- 2022 Mercedes Maybach S-Class इस तारीख को होगी लॉन्च, देखें इसका दमदार इंजन और
इस साल खत्म हो रही थी लिमिट
टेस्ला कंपनी ने साल 2012 में एलन मस्क को स्टॉक विकल्प दिया था, इसके मुताबिक एलन मस्क को मात्र 6.24 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर कंपनी के करीब 2.28 करोड़ शेयर क्रय करने का ऑप्शन दिया गया था। मस्क को 10 साल के लिए ये विकल्प दिया गया था। इस हिसाब से ये टाइम पीरियड साल 2022 में समाप्त हो रहा था। वहीं मस्क के समक्ष एर और समस्या मुंह बाए खड़ी थी, दरअसल अमेरिकी कानून के तहत सभी शेयर की खरीदी मूल्य और शेयर की एक्चुएल प्राइस के बीच अंतर पर हुए कैपिटल गेन का 50 फीसदी सरकार को कर के रूप में चुकाना होता है। मस्क को इस टैक्स देनदारी चुकाने के लिए बड़ी संख्या में अपने शेयर बेचना पड़ रहा है। वहीं शेयरों को दान करने से उनकी देनदारी कम हो रही है।
ये भी पढ़ें- Renault ने गावों में डिजिटल साक्षरता के लिए उठाया बड़ा कदम, CSC e-Governance's को कारें की गिफ्ट
दान करने से मिलेगा टैक्स में छूट
शेयरों की चैरिटी करने के पीछे विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मस्क टेस्ला के शेयर दान करते हैं तो उन्हें टैक्स में इसका लाभ मिल सकता है। अमेरिका में चैरिटी संस्थाओं को दिए गए दान पर कैपिटल गेन्स टैक्स (लाभ पर कर) नहीं लगता है। मस्क ने 2001 में मस्क फाउंडेशन की स्थापना की थी जिसके पास 20 करोड़ डॉलर से अधिक की संपत्तियां है।
ये भी पढ़ें- भारत में कितना उपयोगी है कार में SUNROOF, फैशन के चक्कर में आफत तो नहीं मोल ले रहे, देखें पूरी डिटेल
federal tax हुआ जीरो
वहीं एक अन्य पहलू पर विचार करें तो एक रिपोर्ट में कहा गया था कि टेस्ला इस साल किसी भी संघीय कर (federal tax ) का भुगतान नहीं करेगी क्योंकि ईवी कंपनी की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ हालिया वित्तीय फाइलिंग से पता चलता है कि उसका संघीय कर बिल कुछ भी नहीं है। हालांकि, मस्क ने साझा किया कि उनसे आंतरिक राजस्व सेवा को लगभग 11 अरब डॉलर के कर बिलों का भुगतान करने की उम्मीद है, लेकिन आने वाले कुछ समय के लिए इस तरह के संघीय करों का भुगतान नहीं करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक वाहन कराएंगे ऑटो उद्योग में इस देश की वापसी, 790 मिलियन डॉलर का lithium भंडार मौजूद