सार
हुंडई भारत में जल्द अपनी स्पोर्टी क्रेटा एन लाइन सीरीज कारों का विस्तार करने जा रहा है। इसके तहत आई20 एन लाइन के बाद कंपनी ने पिछले दिनों हुंडई वेन्यू एन लाइन भी लॉन्च की। हालांकि, कंपनी अब जल्द ही अपनी खास एसयूवी क्रेटा का एन लाइन वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है।
Hyundai Creta N Line: हुंडई भारत में जल्द अपनी स्पोर्टी क्रेटा एन लाइन सीरीज कारों का विस्तार करने जा रहा है। इसके तहत आई20 एन लाइन के बाद कंपनी ने पिछले दिनों हुंडई वेन्यू एन लाइन भी लॉन्च की। हालांकि, कंपनी अब जल्द ही अपनी खास एसयूवी क्रेटा का एन लाइन वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि हुंडई जब क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च करेगी तभी क्रेटा एन लाइन भी लॉन्च कर सकती है। क्रेटा एन लाइन की लॉन्च से पहले आइए जानते हैं, इसमें क्या-क्या खूबियां हो सकती हैं।
ऐसा होगा हुंडई क्रेटा एन लाइन का इंजन :
हुंडई क्रेटा एन लाइन (Hyundai Creta N Line) के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.4 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह 138 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकता है। क्रेटा एन लाइन में भी स्टैंडर्ड क्रेटा वाला इंजन ही लगा होगा, जो कि 7 स्पीड गियर वाला होगा। इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही मल्टीपल एयरबैग्स समेत लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
मिल सकते हैं ये खास फीचर्स :
हुंडई मोटर्स की एन लाइन कारों की सबसे खास बात ये है कि इनके लुक्स बेहद शानदार होते हैं। लुकवाइज ये रेगुलर मॉडल से काफी स्पोर्टी होती हैं। क्रेटा एन लाइन में भी नए स्टाइल की ग्रिल और बंपर के साथ ही नए अलॉय व्हील, डुअल एग्जॉस्ट जैसी कई खूबियां मिलेंगी। इसके अलावा क्रेटा एन लाइन में नए डिजाइन का गेट और सिल्वर फिनिश के साथ नए फॉक्स रूफ ग्रिल देखने को मिल सकते हैं। वहीं, अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ही बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट, वायरलेस चार्जर, सहित कई स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे।
ये भी देखें :
3.2 लाख रु. डाउन पेमेंट देकर घर लाएं 2022 Hyundai Tucson SUV , सिर्फ इतने रु. होगी EMI
शानदार फीचर्स और तगड़े लुक के साथ लॉन्च हुई 2022 Hyundai Tucson फेसलिफ्ट, जानें कीमत