सार

वेव मोबिलिटी ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी सोलर कार वेव ईवा लॉन्च की है। ₹3.25 लाख की शुरुआती कीमत वाली यह कार फुल चार्ज में 250 किमी तक चल सकती है। इसमें दो लोग और एक बच्चा आराम से बैठ सकते हैं।

ऑटो डेस्क : देश की पहली सोलर-पॉवर्ड कार लॉन्च कर दी गई है। इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप वेव मोबिलिटी ने शनिवार, 18 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी कार वेव ईवा (Vayve Eva Solar Car) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह कार 250 KM चलेगी। बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 4 घंटे का वक्त लगता है। सिर्फ 5 सेकंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। ये कार काफी छोटी है। इसमें एक साथ दो लोग और एक छोटा बच्चा बैठ सकता है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर एमजी कॉमेट से होगी। आइए जानते हैं इस सोलर कार की खूबियां...

Vayve Eva Solar Car : कितनी है कीमत 

इस सोलर कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 3.25 लाख रुपए है। इसे तीन वैरिएंट में पेश किया गया है। नोवा, स्टेला और वेगा। नोवा की कीमत सवा तीन लाख रुपए, स्टेला 3.99 लाख रुपए और वेगा 4.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में आएगी। इस कार में बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के तौर पर मिलेगा। कस्टमर चाहें तो इसके बिना भी कार खरीद सकते हैं। इस कार की डिलीवरी 2026 में शुरू होगी।

कार की साइज क्या है 

वेव ईवा की लंबाई 3060 मिमी, चौड़ाई 1150 मिमी, ऊंचाई 1590 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पिछले व्हील्स में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग वाले इस कार का टर्निंग रेडियस 3.9 मीटर है है। कार की टॉप स्पीड 70 किमी प्रतिघंटा है।

Vayve Eva का लुक 

कंपनी के अनुसार, वेव ईवा में फ्लेक्सिबल सोलर पैनल लगाया गया है, जिसकी मदद से हर दिन 10 किमी तक इसे चला सकते हैं। इसमें आगे की तरफ सिंगल सीट है, जो सिर्फ ड्राइवर के लिए है। पीछे थोड़ा चौड़ा है और एक व्यक्ति, दूसरा बच्चा बैठ सकता है। ड्राइविंग सीट के साइड में दरवाजे पर अंदर की ओर एक फोल्डिंग ट्रे दिया है, जिस पर लैपटॉप रख सकते हैं। ड्राइविंग सीट एड्जेस्टेबल है और इसमें पैनरोमिक सनरूफ कंपनी ने दिया है।

वेव ईवा में फीचर्स 

इस कार में AC के साथ ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सिस्टम है। इसका पैनारोमिक सनरूफ कार के इंटीरियर को ज्यादा स्पेसियश लुक दे रहा है। कार में अंदर बैठने पर यह इतनी छोटी समझ नहीं आती है। इस प्लगइन इलेक्ट्रिक कार में 14Kwh की क्षमता का Li-iOn बैटरी पैक कंपनी ने दिया है। इसमें लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है, जो 12kW का पावर और 40Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। सिंगल स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल भी हुआ है, जो बैटरी के पावर को थोड़ा बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें 

Auto Expo 1st Day Highlights : धांसू EVs और 90s लुक वाली Bikes की धूम 

 

500KM रेंज, मस्क्यूलर लुक...दीवाना बना देगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार