सार
JSW Group अपनी नई नीति के तहत फोर व्हीलर या टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए कर्मचारियों को तीन लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायेगी। कंपनी के मुताबिक उसकी ये नीति ग्रीन एनर्जी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए है।
ऑटो डेस्क। JSW Group ने जनवरी 2022 से पूरे भारत में अपने कर्मचारियों को e-Vehicles खरीदने के लिए तीन लाख रुपये तक की Incentives देने का ऐलान किया है। कंपनी ने ग्रीन एनर्जी के लिए ‘JSW Electric Vehicle Policy’ के तहत बड़ा ऑफर दिया है। कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि यह किसी बड़े Indian corporate houses द्वारा अपनी तरह की अनोखी और पहली बार की गई पहली पहल है ।
देशभर के कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
कंपनी ने ऐलान किया है कि तथा उसकी यह पॉलिसी 1 जनवरी, 2022 से देशभर के उसके कर्मचारियों के लिए लागू हो जाएगी। JSW Group अपनी नई नीति के तहत फोर व्हीलर या टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए कर्मचारियों को तीन लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायेगी। कंपनी के मुताबिक उसकी ये नीति ग्रीन एनर्जी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए है।
देश की नीति को आगे बढ़ायेगी कंपनी
जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने इस मौके परकहा, ‘‘पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्लासगो में हुए सीओपी26 शिखर समिट में ऐलान किया है कि भारत 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को पाना चाहता है, जिसके मद्देनजर जेएसडब्ल्यू समूह यह नई ईवी नीति लाया है।’’
दूसरी कंपनियों के लिए बनेगी प्रेरणा
जेएसडब्ल्यू ग्रुप के अध्यक्ष और सीएचआरओ दिलीप पटनायक (CHRO Dilip Patnaik) ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, इलेक्ट्रिक वाहन पारंपरिक पेट्रोल वाले आईसी इंजन वाहनों की तुलना में ज्यादा बेहतर हैं, इसलिए जेएसडब्ल्यू ईवी नीति, जनवरी 2022 से प्रभावी, दूसरों के अनुसरण के लिए एक बेंचमार्क स्थापित करेगी। ईवी न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं बल्कि लागत प्रभावी भी हैं।”
कंपनी ने खुद के लिए भी तय किए मानदंड
बता दें कि जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) स्टील, एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, पेंट्स, वेंचर कैपिटल और स्पोर्ट्स सहित विभिन्न सेक्टर्स में शामिल है। कर्मचारियों के लिए ईवी नीति का ऐलान करने के अलावा कंपनी ने कम से कम कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य तय किया है। ग्रुप की एक अन्य कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील ने एक जलवायु परिवर्तन पॉलिसी अपनाई है । इस कंपनी 2005 के आधार वर्ष में 2030 तक 42 प्रतिशत का एक महत्वाकांक्षी CO2 उत्सर्जन में कमी का लक्ष्य निर्धारित किया है।
ये भी पढ़ें-
जान ही नहीं त्वचा और सर्दियों से सेफ रखता है Helmet, ये हैं सबसे सुरक्षित सुरक्षा कवच
Round up 2021 : BMW iX, Audi e-tron, Tata Tigor जैसी इलेक्ट्रिक कारें हुईं लॉन्च, देखें फीचर्स और
Rolls-Royce ला रहा पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre EV, लग्जरी इतनी की हटेंगी नहीं निगाहें, देखें कब
Ratan Tata की लव स्टोरी, चीन के साथ युद्ध की वजह से हारे मोहब्बत की जंग, Birthday पर देखें असफल प्रेम
Hyundai और Kia कारों के इंजन में लग रही अचानक आग, NHTSA ने दिए 30 लाख गाड़ियों के जांच के आदेश