लग्जरी कार निर्माता अपने एलएक्स मॉडल सहित यहां नए मॉडल लाने की भी योजना बना रहा है, जो जापान में बेहद सफल है। लेक्सस अगले दो महीनों में चेन्नई, कोचीन और चंडीगढ़ (Chennai, Cochin and Chandigarh) में तीन और बिक्री आउटलेट खोलने की योजना बना रहा है ।
ऑटो डेस्क। लेक्सस (Lexus) की भारत में बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन लाने की योजना बना रही है । यह infrastructure के विस्तार पर भी फोकस कर रही है। लेक्सस ने हाल ही में देश में अपनी एनएक्स 350एच एसयूवी लॉन्च की है। लेक्सस देश में नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है जिसमें बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल होंगे। कंपनी के एक टॉप अधिकारी के अनुसार, कंपनी अपने बिक्री नेटवर्क को मजबूत करने की प्रोसेस में है। लेक्सस टोयोटा की प्रीमियम ब्रांच है जिसने हाल ही में देश में अपनी एनएक्स 350एच एसयूवी ( NX 350h SUV ) लॉन्च की है।
ये भी पढ़ें- PETROL DIESEL PRICE TODAY, 20 MARCH 2022 : सनडे को होगा फनडे या फिर घर पर मनेगा हॉलीडे, फटाफट चेक करें दाम
लेक्सस बढ़ायेगी कारोबार
एसयूवी को सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक तकनीक के साथ पेश किया गया है। लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने पीटीआई को बताया कि कंपनी भारत में लगातार डेव्लपमेंट में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि लग्जरी ऑटोमेकर मौजूदा हालातों में भारत की जरुरत के मुताबिक फुल बैटरी इलेक्ट्रिक कॉन्फ़िगरेशन के साथ अपने मॉडल यूएक्स का मूल्यांकन (evaluating) करने की प्रोसेस में है। सोनी ने कहा कि ट्रायल करने के बाद लेक्सस अपने यूएक्स मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन देश में लॉन्च करने पर विचार कर सकती है। लेक्सस ने 2017 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था और यह वर्तमान में देश में लोकल प्रोडक्शन के जरिए ES 300h सेडान सहित कई मॉडल बेचती है।
ये भी पढ़ें- Toyota एक महीने में करेगी आठ लाख कारों का प्रोडक्शन, चिप की कमी से पड़ेगा इतना असर
लग्जरी कार निर्माता अपने एलएक्स मॉडल सहित यहां नए मॉडल लाने की भी योजना बना रहा है, जो जापान में बेहद सफल है। सोनी ने कहा, "हम जल्द ही उस कार को देश में लाने पर विचार कर रहे हैं और हम जल्द ही बुकिंग का ऐलान करेंगे।
तीन शहरों में खोलेगी आउटलेट
लेक्सस अगले दो महीनों में चेन्नई, कोचीन और चंडीगढ़ (Chennai, Cochin and Chandigarh) में तीन और बिक्री आउटलेट खोलने की योजना बना रहा है, जिससे देश भर में इसके guest experience centres की कुल संख्या सात हो जाएगी। सोनी ने कहा, "इन सात अतिथि अनुभव केंद्रों के साथ, हम लक्जरी कार बाजार के 56 प्रतिशत हिस्से को कवर करेंगे।" उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने लगभग 12 शहरों में अपनी कारें से संबंधित सेवाएं उपलब्ध करायेगी, कंपनी यहां लेक्सस सर्विस पॉइंट खोलना चाहती है। ये सर्विस पॉइंट उन शहरों के बाहर के ग्राहकों को सेवा प्रदान करेंगे जहां इसके पहले से ही ब्रांड सेटअप हैं।
ये भी पढ़ें- ऑटो सेक्टर में बन रहीं रोजगार की बढ़ी संभावनाएं, जापान की Suzuki Motor ईवी के लिए करेगी अरबों का
इसके अलावा, कंपनी के इंडियन प्रेसीडेंट ने कहा कि इस साल के अंत में, ब्रांड एक ऑनलाइन खरीद पोर्टल का ऐलान करेगा जो ग्राहकों को लेक्सस को कहीं से भी ऑर्डर करने में कैपेबल बनाएगा।
ये भी पढ़ें-Volkswagen ने रिकॉल की ढाई लाख एसयूवी, कहीं आपके पास भी तो नहीं ये मॉडल
