सार

नई महिंद्रा XUV700 AX7 स्मार्ट पैक के एक्सटीरियर में ऑटो बूस्टर हेडलैंप, ऑल LED लाइटिंग, 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs और स्मार्ट डोर हैंडल ऑफर किए जाएंगे।
 

ऑटो डेस्क, The new AX7 Smart variant of the XUV700 : महिंद्रा कंपनी अपनी XUV700 एसयूवी के वेरिएंट में इजाफा करने जा रही है। महिंद्रा कंपनी इस एसयूवी का नया AX7 Smart वेरिएंट लॉन्च करेगी। जानकारी के मुताबिक, टॉप वेरिएंट AX7 महिंद्रा  XUV700 से कम कीमत का होगा। इसमें ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) समेत कुछ फीचर्स कम किए जा रहे हैं। दरअसल इन फीचर्स की वजह से  एसयूवी की कीमत बढ़ जाती है। 

कीमत घटाने कई फीचर्स कम किए गए 
AX7 Smart वेरिएंट की कीमत कम करने के लिए कंपनी ने इसमें हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ड्राइवर डिटेक्शन स्टीयरिंग, एक वायरलेस फोन चार्जर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पैसिव कीलेस एंट्री के साथ इलेक्ट्रिक डोर हैंडल, ड्राइव मोड और नी एयरबैग जैसे फीचर्स को कम कर दिया है। 

AX7 नए वेरिएंट में मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
नए महिंद्रा XUV700 AX7 स्मार्ट पैक के एक्सटीरियर में ऑटो बूस्टर हेडलैंप, ऑल LED लाइटिंग, 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs और स्मार्ट डोर हैंडल ऑफरकिए जाएंगे। वाहन के अंदर वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज़ कंट्रोल और एक पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, Isofix सीट माउंट, कॉर्नरिंग लैंप और एक 360 डिग्री कैमरा दिय जाएगा। 

इंजन और ट्रांसमिशन
महिंद्रा एक्सयूवी 700 में दो इंजन ऑप्शन- 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2L mHawk डीजल दिए गए हैं। पेट्रोल इंजन 197bhp की पीक पावर और 380Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं डीजल इंजन 182bhp के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 420Nm और ऑटोमैटिक में 450Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं।  जिन कस्टमर ने XUV700 की बुकिंग करके रखी है, लंबी वेटिंग की वजह से भी चाहें तो नए AX7 स्मार्ट वेरिएंट पर स्विच कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price, 4 Dec 2021, आपके शहर के पेट्रोल और डीजल के दामों में क्या हुआ बदलाव, यहां देंखें
खुशी से झूम उठेगा आपका बच्चा, Tesla ने लॉन्च की चाइल्ड स्पेशल Electric bike, कीमत 1.42 लाख
Auto sector सहित Electronics industry को भारी नुकसान, Parliament में केंद्रीय मंत्री ने बताया
2021 India Bike Week : Honda की ये दो दमदार मोटर साइकिल धूम मचाने को तैयार, देखें इसका दमदार इंजन 
रूस की हथियार बनाने वाली कंपनी ने डिजाइन की 3 पहियों की Electric car UV-4, देखें इसके जबरदस्त फीचर्स