सार
मारुति सुजुकी ने गुरुवार को नई ऑल्टो K10 लॉन्च कर दी है। ऑल्टो K10 की बुकिंग 11 हजार रुपए में पहले से ही शुरू है। बता दें कि मारुति सुजुकी की ऑल्टो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। कंपनी ने इसे 2000 में पहली बार लॉन्च किया था।
Maruti New Alto K10: भारत में किफायती दामों पर आम लोगों की कार का सपना पूरा करने वाली मारुति सुजुकी ने गुरुवार को नई ऑल्टो K10 लॉन्च की है। बता दें कि मारुति सुजुकी की ऑल्टो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। कंपनी ने इसे 2000 में पहली बार लॉन्च किया था। हालांकि, 2020 में ऑल्टो K10 का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था। करीब दो साल बाद अब इसे अपडेटेड वर्जन के साथ लॉन्च किया गया है।
4 लाख से भी कम कीमत :
मारुति की नई ऑल्टो K10 की शुरुआती कीमत 3.99 लाख से 5.83 लाख रुपए (एक्सशोरूम) के बीच होगी। ऑल्टो K10 की बुकिंग 11 हजार रुपए में पहले से ही शुरू है। बता दें कि नई ऑल्टो के साइज को बढ़ाया गया है। इसके अलावा इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी बदलाव किया गया है।
नई ऑल्टो K10 में होंगे ये फीचर्स :
नई ऑल्टो K10 में कई एडवांस्ड फीचर्स जोड़े गए हैं। इनमें फ्रेंडली इंटरफेस, फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट सीटिंग लेआउट, बिगर केबिन स्पेस जैसे अपडेट दिए गए हैं। इसके अलावा मारुति सुजुकी ने इस कार में ऑटो शिफ्ट गियर दिया है। इसके साथ ही डबल फ्रंट एयरबैग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) समेत 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं।
6 रंगों में मौजूद है नई ऑल्टो K10 :
कंपनी ने नई ऑल्टो को 6 रंगों में उतारा है। ये सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड कलर में मौजूद है। इसका इंजन पहले की तरह 998cc का है, जो 24.90 kmpl का माइलेज देगी। इसके अलावा नई ऑल्टो के10 में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस्प्रैसो, सेलेरियो और वैगन-आर में कंपनी दे चुकी है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्जिलरी केबल को भी सपोर्ट कता है। इसके साथ ही कार की स्टियरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल मौजूद है।
22 साल में 43 लाख कारें बिकीं :
मारुति सुजुकी की ऑल्टो 2000 में लॉन्च हुई थी। कंपनी के मुताबिक 2022 तक इसकी 43 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। यानी हर घंटे 100 कार बिकती है। बता दें कि ऑल्टो कार की पॉपुलैरिटी की वजह इसकी कम कीमत के साथ ही ज्यादा फीचर्स का मौजूद होना है। इसके अलावा इसका माइलेज भी बेहतरीन है। भारत में लोग कार खरीदते समय सबसे पहले माइलेज को ही देखते हैं। इसके अलावा मारुति आल्टो की बिक्री की एक वजह इसका लो मेंटेनेंस, पार्ट्स की आसान उपलब्धता और अच्छी रीसेल वैल्यू भी है।
ये भी देखें :
ये हैं 10 लाख रुपये से कम कीमत में बेहतरीन माइलेज देने वाली इंडिया की टॉप 5 CNG कारें