Maruti Suzuki Cervo: मारुति सुजुकी कार कंपनी ने एक बार फिर से भारत में तहलका मचा दिया है। कंपनी अपनी Cervo को दमदार अंदाज में पेश करने जा रही है। आईए इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं।
ऑटोमोबाइल डेस्क: भारत की पॉपुलर कार कंपनी मारुति सुजुकी मार्केट में धड़ल्ले से 4 व्हीलर सेल कर रही है। उसी में एक नाम Maruti Suzuki Cervo का भी नाम आता है। इस न्यू माइक्रो हैचबैक को कंपनी अपनी बजट पोर्टफोलियो के साथ जोड़ने का प्लान कर रही है। ऐसे में यह किफायती प्राइस, दमदार माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ मिडिल क्लास फैमिली के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकती है। चलिए इसकी लॉन्च तारीख, माइलेज, फीचर्स से लेकर प्राइस के बारे में जानते हैं।
Maruti Suzuki Cervo लॉन्च डेट
Maruti Suzuki Cervo की लॉन्च डेट के बारे में जिक्र करें, तो ऑटोएक्सपर्ट के हिसाब से इसे इसी साल 2025 के अंत तक पेश की जाने की संभावना है। इससे पहले भारत में कई बार इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा सकता है, कि इसकी प्रोडक्शन रेड यूनिटी लगभग रेडी है। कंपनी की नजर फेस्टिवल पर भी रहने वाली है। ऐसे में दीवाली के समय भी इसे लॉन्च किया जा सकता है।
Maruti Suzuki Cervo इंजन और क्षमता
Maruti Suzuki Cervo में 0.8 L, 3 सिलेंडर, K सीरीज लगाए जाने की संभावना है। यह करीब 47 bhp की पावर और 68 nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है। इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल सकता है। ऐसे में यह सिटी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बेस्ट परफॉर्मेंस कर सकती है।
ये भी पढ़ें- कौड़ियों के भाव में मिलेगी 6 एयरबैग्स वाली Maruti Fronx, 33 km/l माइलेज और 360 डिग्री कैमरा से रहेगी लैस
Maruti Suzuki Cervo माइलेज
Maruti Suzuki Cervo में माइलेज काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट रहने वाला है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह 22 से 24 km// तक माइलेज दे सकती है। वहीं, CNG वेरिएंट में यह 32 km/kg तक माइलेज देने में सक्षम होगी। ऐसे में यह सेगमेंट सबसे अधिक फ्यूल एफिशियंसी बन सकती है।
Maruti Suzuki Cervo एक्सटीरियर
मारुति सुजुकी सर्वो का लुक पूरी तरह से मॉडर्न बनाया गया है, जो युवाओं के लिए बेस्ट चॉइस बन सकती है। इसमें आपको प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, क्रोम ग्रिल (सिग्नेचर), LED DRLs, स्विमिंग विंडस्क्रीन और बल्बी बंपर मिलने वाली है। इसके अलावा साइड में आपको फ्लेयर्ड व्हील आर्च के साथ ड्युअल टोन 13 इंच अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। इसे एक स्पोर्टी लुक देने के लिए कंपनी पीछे में Compact LED टेललाइट्स और रूफ माउंटेड स्पॉइलर लगा सकती है।
- प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
- क्रोम ग्रिल सिग्नेचर
- LED DRLs
- स्विमिंग विंडस्क्रीन
- बल्बी बंपर
- फ्लेयर्ड व्हील आर्च
- ड्युअल टोन 13 इंच अलॉय व्हील्स
- Compact LED
- रूफ माउंटेड स्पॉइलर
Maruti Suzuki Cervo इंटीरियर
Maruti Suzuki Cervo के अंदर चलकर देखें, तो इसमें आपको काफी सारी आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिलेंगे। आईए उसपर नजर डालते हैं:
- 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले
- डिजिटल MID
- पावर विंडो
- कीलेस एंटी
- पुश स्टार्ट बटन
- ऑटो AC
- रियर पार्किंग सेंसर
- बूट स्पेस 254 लीटर
Maruti Suzuki Cervo सेफ्टी फीचर्स
कार को लेकर सरकार के नियमों को माइंड में रखते हुए कंपनी ने इसमें आधुनिक सेफ्टी फीचर्स लगाए हैं। आईए उसे देखते हैं:
- ड्युअल एयरबैग्स (ऑल वेरिएंट्स)
- ABS+EBD
- स्पीड अलर्ट
- सीट बेल्ट रिमाइंडर
- रियर पार्किंग सेंसर
- रियर कैमरा (टॉप वेरिएंट)
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (टॉप वेरिएंट)
- हिल होल्ड एसिस्ट (टॉप वेरिएंट)
Maruti Suzuki Cervo कीमत
Maruti Suzuki Cervo को लेकर कंपनी की तरफ से किसी भी प्रकार की प्राइस की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, जिस तरह से इस सेगमेंट में फीचर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है उसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि इसकी एक्स शो रूम कीमत 4 से 6 लाख रुपए हो सकती है। बेस और टॉप वेरिएंट में प्राइस अलग होंगे।
ये भी पढ़ें- Toyota Hyryder SUV खरीदने के लिए कितना देगा होगा Down Payment? देखें प्राइस और EMI Plans
