सार
भारतीय बाजार में SUV का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. भारतीय ग्राहक खासतौर पर सब-कॉम्पैक्ट SUV की ओर आकर्षित हो रहे हैं. इन गाड़ियों का लुक और फील भले ही SUV जैसा हो, लेकिन कीमत के मामले में ये हैचबैक से भी महंगी होती हैं. ऐसे में ग्राहकों को कम कीमत में SUV का अनुभव देने वाली कार की तलाश रहती है. ग्राहकों की इसी जरूरत को समझते हुए Maruti Suzuki ने 2023 अप्रैल में अपनी फ्रॉन्क्स सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV को लॉन्च किया था. ये मॉडल अब मार्केट में धूम मचा रहा है.
भारतीय बाजार में Maruti Fronx को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. अगस्त महीने में यह SUV 12,387 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप-10 कारों की लिस्ट में नौवें पायदान पर पहुंचने में कामयाब रही. पिछले साल अप्रैल की तुलना में इसकी बिक्री में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. एक सब-कॉम्पैक्ट SUV जितना स्पेस Maruti Fronx में है. लेकिन कीमत एक प्रीमियम हैचबैक की तरह है. आइए जानते हैं फ्रॉन्क्स की उन खूबियों के बारे में जो इसे इतना लोकप्रिय बनाती हैं.
इंजन और स्पेसिफिकेशन्स
फ्रॉन्क्स में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 100 bhp की पावर और 148 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन और 90 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन शामिल है. पहले इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. वहीं दूसरे इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. मैनुअल पेट्रोल और CNG दोनों में ही Maruti Fronx का माइलेज बेहतरीन है. यहां देखें माइलेज डिटेल्स
1-लीटर MT: 21.5 किमी
1-लीटर AT: 20.1 किमी
1.2-लीटर MT: 21.79 किमी
1.2-लीटर AMT: 22.89 किमी
1.2-लीटर CNG: 28.51 किमी
Maruti Fronx के फीचर्स:
कंपनी Maruti Fronx को छह वेरिएंट्स- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, डेल्टा+ (O), ज़ेटा और अल्फा में बेचती है. CNG पावरट्रेन केवल सिग्मा और डेल्टा में ही उपलब्ध है. Maruti Fronx को कई नए फीचर्स के साथ पैक किया गया है. इस SUV में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ नौ इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके अलावा इसमें हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. सेफ्टी की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX एंकर, EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
कीमत कितनी है?
कंपनी इसे तीन डुअल-टोन और सात मोनोटोन कलर ऑप्शन में पेश करती है. Maruti Fronx की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.04 लाख रुपये है. भारतीय बाजार में फ्रॉन्क्स का मुकाबला Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue, Mahindra XUV300, Renault Kiger और Nissan Magnite जैसी कारों से है. रिपोर्ट्स की मानें तो Maruti फ्रॉन्क्स के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है. जल्द ही इसके लॉन्च की घोषणा की जा सकती है।