MG Majestor SUV: इस साल फेस्टिव सीजन में एमजी अपनी नई फ्लैगशिप SUV कार आ रही है। इस कार में 2.0 लीटर का पावरफुल इंजन मिलेगा। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें धांसू फीचर्स मिलेंगे।  

ऑटोमोबाइल डेस्क: JSW MG मोटर इंडिया इस वर्ष फेस्टिव सीजन में अपनी नई फ्लैगशिप SUV मेजेस्टर लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। कुछ समय पहले ही कंपनी घरेलू मार्केट में एम9 इलेक्ट्रिक एमपीवी और साइबस्टर ईवी लॉन्च कर चुकी है, जिन्हें ब्रांड के प्रीमियम सेलेक्ट डीलरशिप के जरिए सेल किया जाएगा। बता दें कि एमजी मेजेस्टर को फर्स्ट टाइम 2025 ऑटो एक्सपो में पेश किया जा चुका है। चलिए इस आने वाली एमजी मेजेस्टर में क्या खास मिलेगा जानते हैं।

MG Majestor में इंजन कितना पावरफुल होगा?

एमजी मेजेस्टर में पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 2.0 लीटर का ट्विन टर्बो डीजल इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 261 bhp मैक्सिमम पावर और 497 nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस कार के इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

MG Majestor का ग्लॉस्टर से क्या कनेक्शन है?

दरअसल, नई मेजेस्टर MG की पहले से सेल हो रही ग्लॉस्टर का फेसलिफ्टेड और प्रीमियम वर्जन है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी ग्लॉस्टर को इस कार के साथ ही मार्केट में सेल करेगी।

ये भी पढ़ें- Mitsubishi की किफायती 7-सीटर SUV लॉन्च, पॉवरफुल इंजन वाली कार की कीमत सिर्फ इतनी

MG Majestor का डिजाइन कैसा होगा?

एमजी मेजेस्टर कार के डिजाइन की बात करें, तो इसमें नई बड़ी ब्लैक ग्रिल, स्लीक एलईडी डीआरएल, मस्कुलर बंपर और वर्टिकल हैडलैंप्स लगाया गया है जो इसे और अधिक एग्रेसिव लुक देता है। इसके अलावा SUV में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और ड्युअल एग्जॉस्ट टिप्स मिलेंगे।

MG Majestor में इंटीरियर फीचर्स क्या मिलेंगे?

एमजी मेजेस्टर के इंटीरियर फीचर्स को लेकर किसी प्रकार का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपग्रेडेड डैशबोर्ड लेआउट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है।

MG Majestor भारत में कब लॉन्च होगी?

एमजी मेजेस्टर के भारत में लॉन्च होने की फिलहाल कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे अक्टूबर 2025 तक मार्केट में लाया जा सकता है। लोगों को अभी भी कंपनी की ओर से लॉन्च डेट का इंतजार है।

ये भी पढ़ें- Tesla की बढ़ने वाली है टेंशन, BYD भारत में लाने जा रही सबसे सस्ती EV... जानें कब होगी लॉन्च?