नई रेनो डस्टर अगले साल गणतंत्र दिवस पर लॉन्च होगी। शुरू में पेट्रोल इंजन मिलेगा, बाद में हाइब्रिड भी। इसमें Y-शेप लैंप, 10.1-इंच स्क्रीन, ADAS, 4x4 ड्राइवट्रेन जैसे फीचर्स होंगे और इसका मुकाबला क्रेटा व सेल्टोस से होगा।

New Renault Duster 2025 : तीसरी पीढ़ी की रेनो डस्टर अगले साल गणतंत्र दिवस पर भारत में लॉन्च होगी। इसके इंडियन-स्पेक वर्जन में कुछ बदलाव हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर डिजाइन, फीचर्स और पार्ट्स ग्लोबल मॉडल जैसे ही रहेंगे। शुरू में, यह SUV सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगी। उम्मीद है कि बाद में एक हाइब्रिड वेरिएंट भी शामिल किया जाएगा। लॉन्च होने के बाद, नई रेनो डस्टर का मुकाबला सेगमेंट लीडर हुंडई क्रेटा, टाटा सिएरा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और दूसरी मिड-साइज SUVs से होगा।

डिजाइन

अपने पिछले मॉडल की तुलना में, 2026 रेनो डस्टर का डिजाइन काफी बेहतर है। Y-शेप वाले हेडलैंप और टेललैंप, स्पोर्टी बंपर, चौकोर व्हील आर्च, बॉडी क्लैडिंग और नए डायमंड-कट अलॉय व्हील इस SUV को एक मॉडर्न लुक देंगे। ग्लोबल-स्पेक मॉडल की तरह, भारत आने वाली डस्टर में भी 31 डिग्री का अप्रोच एंगल और 36 डिग्री का डिपार्चर एंगल मिल सकता है।

इंटीरियर और फीचर्स

नई रेनो डस्टर में ड्राइवर-ओरिएंटेड केबिन लेआउट मिलने की संभावना है। वैसे तो फीचर्स की आधिकारिक लिस्ट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इस SUV में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का कलर ड्राइवर डिस्प्ले, 6-स्पीकर वाला अर्कामिस ऑडियो सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जर, फ्रंट, साइड और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, कई एयरबैग और लेवल 2 ADAS सुइट जैसे फीचर्स होंगे।

सिर्फ पेट्रोल इंजन वाली SUV

चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में, 2026 रेनो डस्टर 1.3-लीटर पेट्रोल EDC और 1.2-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है। संभावना है कि भारत-स्पेक मॉडल में भी यही इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके हायर वेरिएंट्स में खास तौर पर 4X4 ड्राइवट्रेन का ऑप्शन दिया जा सकता है।