रेनो और निसान भारत में कई नई SUVs लॉन्च करने वाले हैं, जिनमें नई डस्टर, किगर फेसलिफ्ट और एक बिल्कुल नई SUV शामिल है। ये सभी गाड़ियाँ CMF-B प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगी और शक्तिशाली इंजन के साथ आएंगी।
रेनो और निसान इंडियन मार्केट में कई नए मॉडल्स लॉन्च करने वाले हैं। ज़्यादातर गाड़ियाँ SUV सेगमेंट की होंगी। अगले साल नई जनरेशन की रेनो डस्टर आएगी। इसी साल किगर का फेसलिफ्ट वर्ज़न भी लॉन्च होगा। वहीं, निसान 2026 में एक नई SUV लेकर आएगी। आइए जानते हैं भारत में आने वाली रेनो और निसान की SUVs के बारे में।
रेनो बोर्यल
डस्टर के बाद, रेनो अपनी 7-सीटर SUV बोर्यल इंडिया में लॉन्च करेगी। ये Dacia Bigster पर बेस्ड है और 2026 के दूसरे हाफ में आ सकती है। ये नई 3-रो SUV, डस्टर वाला CMF-B प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करेगी। ये डस्टर से 230 mm लंबी होगी और इसका व्हीलबेस भी 43 mm ज़्यादा होगा। डस्टर और बोर्यल में एक जैसे इंजन ऑप्शन्स मिलेंगे। इंडियन मॉडल में 154 bhp वाला 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल और 140 bhp वाला 1.6 लीटर पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन मिल सकता है।
न्यू जनरेशन रेनो डस्टर
तीसरी जनरेशन की रेनो डस्टर अगले साल यानी 2026 की शुरुआत में लॉन्च होगी। ये CMF-B प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसमें 154 bhp और 250 Nm टॉर्क वाला 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, 140 bhp वाला 1.6 लीटर पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन भी आ सकता है। लॉन्च के बाद, ये Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara और Skoda Kushaq को टक्कर देगी।
रेनो किगर फेसलिफ्ट
रेनो ने किगर फेसलिफ्ट के लॉन्च की पुष्टि कर दी है और ये इस साल के अंत तक आ जाएगी। इसमें नए हेडलैंप, बंपर, टेल लाइट और अलॉय व्हील्स के साथ डिज़ाइन में कुछ बदलाव होंगे। इसके साथ ही, कंपनी का नया लोगो भी देखने को मिल सकता है। केबिन में नए फीचर्स और डैशबोर्ड के लेआउट में बदलाव की उम्मीद है। मौजूदा 1.0 लीटर NA पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन बिना किसी बदलाव के मिलते रहेंगे।
नई निसान SUV
नई निसान SUV भी CMF-B प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 'Kite' नाम दिया जा सकता है। टीज़र इमेज से पता चलता है कि इसका डिज़ाइन काफी अलग होगा। इंटीरियर का लेआउट भी नया होगा। कीमत में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है, जो इसके वेरिएंट और फीचर्स पर निर्भर करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें डस्टर वाले 154 bhp टर्बो पेट्रोल और 140 bhp स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन ऑप्शन्स मिलेंगे।