सार
स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने गुरुवार को घोषणा की कि उसकी आगामी स्लाविया सेडान 28 फरवरी को 1.0-लीटर टीएसआई इंजन विकल्प के साथ देश में लॉन्च की जाएगी। इसके बाद 3 मार्च को 1.5-लीटर TSI इंजन वाले वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा। इन वेरिएंट की टेस्ट ड्राइव और ग्राहक डिलीवरी संबंधित लॉन्च तिथियों के साथ शुरू होगी।
ऑटो डेस्क। स्कोडा ऑटो इंडिया ने गुरुवार को ऐलान किया है कि उसकी आगामी स्लाविया सेडान 28 फरवरी को 1.0-लीटर टीएसआई इंजन ऑप्शन के साथ देश में लॉन्च की जाएगी। इसके बाद 3 मार्च को 1.5-लीटर TSI इंजन वाले वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा। इन वेरिएंट की टेस्ट ड्राइव और ग्राहक डिलीवरी संबंधित लॉन्च तिथियों के साथ शुरू होगी।
पुणे की फैक्ट्री में बनी पहली यूनिट
स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक ज़ैक हॉलिस ने ट्विटर पर इसका ऐलान किया है। उन्होंने लिखा, "उद्योग की चुनौतियों के बावजूद, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम 1.0 लीटर और 1.5 लीटर स्कोडा स्लाविया दोनों के लॉन्च के लिए पहले से तय समयसीमा पर काम कर रहे हैं।" कंपनी ने पहले ही स्लाविया का उत्पादन शुरू कर दिया है, और पिछले महीने के अंत में पुणे के चाकन में स्थित अपनी सुविधा से पहली यूनिट का निर्माण किया है।
तीन दिन के अंतर पर लॉन्च होगी दो वेरिएंट
स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने गुरुवार को घोषणा की कि उसकी आगामी स्लाविया सेडान 28 फरवरी को 1.0-लीटर टीएसआई इंजन विकल्प के साथ देश में लॉन्च की जाएगी। इसके बाद 3 मार्च को 1.5-लीटर TSI इंजन वाले वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा। इन वेरिएंट की टेस्ट ड्राइव और ग्राहक डिलीवरी संबंधित लॉन्च तिथियों के साथ शुरू होगी।
Bharat 2.0 Plan का दूसरा प्रोडेक्ट
कुशाक एसयूवी के बाद स्लाविया स्कोडा कंपनी का Bharat 2.0 Plan का दूसरा प्रोडेक्ट है। स्कोडा स्लाविया को ग्राहक बुक करने से पहले डीलरशिप पर परख सकते हैं। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक ज़ैक हॉलिस ने कहा कि यह सेडान कार बाजार में हमारी पोजीशन को पहले से और बेहतर करेगी, स्कोडा स्लाविया के जरिए कंपनी अपनी प्रीमियम मिड-साइज सेडान सेगमेंट को फिर से खड़ा करेगी। Skoda Slavia सेडान में कई शानदार फीचर ऐड किए गए हैं। इस मिड साइज सेडान कार को 11,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-TESLA के सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में आई बड़ी खराबी, कंपनी ने वापस बुलाए 26,681 वाहन, देखें डिटेल
दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे
1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल 85kW (115ps) और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल द्वारा संचालित 110kW (150PS) पावर जनरेट करती है। स्लाविया या तो 6-स्पीड मैनुअल 6- स्पीड ऑटोमैटिक या 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आएगा। स्लाविया 521 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ लॉन्च की जाएगी। इसमें दिया गया इंटीरियर इसे सेडान सेगमेंट में ऊपर रखता है। चेक ऑटो प्रमुख ने कहा इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट को भारतीय उपमहाद्वीप में स्कोडा और वोक्सवैगन की लंबे समय की प्लानिंग को मजबूत करने के लिए एक बिलियन यूरो का निवेश किया गया है। कंपनी का टारगेट 2025 तक 5 फीसदी की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी तक पहुंचना है।
ये भी पढ़ें- UP Chunav 2022 : Akhilesh Yadav के कुनबे के पास हर लग्जरी गाड़ी मौजूद, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
शानदार फीचर्स मिलेंगे
हेडलाइट्स और टेललाइट्स में एलईडी शामिल की गईं हैं। क्रोम प्लेटेड डिज़ाइन फीचर्स, टू-टोन अलॉय व्हील्स और स्कोडा बैज फील भी इसके लुक को बेहतर बनाते हैं। भारत 2.0 प्लान के तहत इसमें नई मैटेलिक क्रिस्टल ब्लू और टॉरनेडो रेड पेंटवर्क शामिल किए गए हैं। नई स्लाविया की इंफोटेनमेंट स्क्रीन 25.4 सेंटीमीटर तक है। इसमें सर्कुलर एयर वेंट्स हैं। टॉप-एंड स्टाइल वैरिएंट के लिए लेदर में अपहोल्स्टर्ड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें- बाइक लवर्स को दीवाना बना देगी Suzuki की Katana 2022, पावरफुल इंजन, धांसू फीचर्स देखकर अभी कर
सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग
इस सेडान में हिल-होल्ड कंट्रोल, रेन एंड लाइट सेंसर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यह सेडान स्कोडा के सिग्नेचर एलिमेंट्स के साथ ऑक्टेविया और सुपर्ब की ब्लडलाइन को Sharp contoured, crease free lines और एक wide, muscular stance के साथ शोऑफ होता है। स्लाविया में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- TVS ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, टू व्हीलर के दामों में भारी बढ़ोतरी, देखें कितना हुआ इजाफा