सार

Tata Nexon Electric Coupe SUV के फ्रंट बम्पर को भी री-डिजाइन किया गया है, ये अब पहले से ज्यादा अग्रेसिव नजर आ रहा है। बी-पिलर्स में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है, जहां रूफलाइन में स्लोव दिया गया है। कूप एसयूवी में सनरूफ के साथ ब्लैक-आउट पिलर मिलेंगे।

ऑटो डेस्क, Pictures of Tata Nexon Electric Coupe SUV leaked : टाटा मोटर्स ने बीते साल धमाल मचा दिया था। वहीं कंपनी इस साल भी कई नई गाड़ियों को ला रही है। इसमें एक नई मिडसाइज की एसयूवी भी शामिल है। कंपनी नैक्सन और हैरियर के बीच में एक मिड साइज की एसयूवी लाने पर काम कर रही है।  इसे हुंडई क्रेटा के ऑप्शन के तौर पर तैयार किया जा रहा है। यह मिड-साइज एसयूवी कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन पर आधारित होगी, इसकी डिजाइन कूपे स्टाइल का होगा। कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में पेश करेगी। वहीं कंपनी की इस इलेक्ट्रिक SUV की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। 

शानदार बदलाव
लीक तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि  मौजूदा नेक्सॉन ईवी के अपडेट वर्जन के रुप में कूपे एसयूवी को पेश किया जाएगा। टाटा के विभिन्न मॉडलों के जैसे ही इसमें ह्यूमैनिटी लाइन वाली ग्रिल और एक नया फ्रंट फेसिया दिया जाएगा। इस कूपे एसयूवी में एक स्प्लिट लाइटिंग सेटअप भी देखने को मिलेगा। बम्पर पर नए एलईडी हेडलैम्प्स दिए जाएंगे, वहीं इसके फ्रंट को आकर्षक बनाने के लिए स्लीक एलईडी डीआरएल दिए जाएंगे। 

फ्रंट को दिया जायेगा अट्रेक्टिव लुक 
कूपे एसयूवी में फ्रंट बम्पर को भी री-डिजाइन किया गया है, ये अब पहले से ज्यादा अग्रेसिव नजर आ रहा है। बी-पिलर्स में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है, जहां रूफलाइन में स्लोव दिया गया है। कूप एसयूवी में सनरूफ के साथ ब्लैक-आउट पिलर मिलेंगे। साइड प्रोफाइल की बात करें तो ब्लैक क्लैडिंग और नए अलॉय व्हील्स इसमें दिए जाएंगे हैं। 

Zipron पावरट्रेन
 Nexon Coupe EV में मौजूदा मॉडल की तरह Zipron पावरट्रेन दिया जाएगा। इसमें एक बड़ा 40kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है। जानकारों की मानें तो यह 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज के साथ पेश की जा सकती है। यह बैटरी पैक Nexon EV के अपडेट वेरिएंट में भी देखने को मिलेगा। 
ये भी पढ़ें-
माइक्रोसॉफ्ट डील से सोनी कॉर्प का हुआ 14 साल बाद सबसे बड़ा नुकसान, एक दिन में करीब 1.5 लाख करोड़ डूबे
Toyota Hilux pick-up कुछ घंटों में कर दिया जाएगा लॉन्च, लुक और खूबियों में देगा Fortuner को टक्कर
सरकार ने Green Energy को बूस्‍टर डोज, IREDA को 1500 करोड़ रुपए देने की कैबिनेट से मिली मंजूरी
Paytm Share Price: दो महीने में निवेशकों के डूब गए एक लाख रुपए ज्‍यादा, जानिए कैसे