Tesla Model Y vs Tata Harrier.ev: टेस्ला ने भले ही अपने इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च कर दिया, लेकिन टाटा Harrier EV के सामने कई मामले में वो पीछे हैं। 6.3 सेकंड में टाटा हैरियर ईवी 0-100 की रफ्तार पकड़ सकती है।
Tesla Modey Y vs Tata Harrier.ev: अमेरिकी कार कंपनी टेस्ला ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में आखिरकार एंट्री कर ली है। कंपनी ने अपना पहला शो रूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में ओपन किया है। भारत में इस कंपनी के द्वारा लाई गई यह पहली EV कार है। अभी तक इतनी बड़ी इलेक्ट्रिक कार ने भारत में कदम नहीं रखा था। इंडियन ग्राहकों के लिए एलन मस्क की कंपनी ने Model Y लाई है। इसके RWD वेरिएंट कीमत 60 लाख के करीब है। इतना ही नहीं, इसके दूसरे मॉडल का दाम 70 लाख के करीब है।
अगर आप भी टेस्ला कंपनी की इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। हम आपको आज उस Tata Harries EV के बताएंगे, जिसके फीचर्स के आगे Tesla Model Y भी फीकी पड़ जाएगी। चलिए उन 5 फीचर्स पर नजर डालते हैं, जो Tesla Model Y में नहीं, बल्कि टाटा की हैरियर इलेक्ट्रिक कार में मिलेगी।
Tata Harrier EV 5 धांसू फीचर्स
1. 6 ड्राइविंग मोड: Tata Harries इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स लगाए हैं, जो ग्राहकों के लिए सबसे बेस्ट चॉइस बनती है। इसमें आपको 6 ड्राइविंग मोड मिलने वाली है। यह सिस्टम आपको Tesla की इलेक्ट्रिक कार में नहीं मिलेगी।
ये भी पढ़ें- 24 km माइलेज के साथ आ रही Maruti की धमाकेदार कार, धांसू फीचर्स देख खरीदने का करेगा दिल
2. ग्राउंड क्लियरेंस: भारत की सबसे पॉपुलर कारों में से एक Tata Harrier EV का ग्राउंड क्लियरेंस 250mm है। यह फीचर आपको किसी भी सेडान कार के साथ नहीं मिलने वाली है। खासकर उस समय जब आप अपनी कार भारत की सड़कों पर चला रहे हैं।
3. QLED डिस्प्ले 14.5 इंच: Tata Harrier EV कार में जबरदस्त QLED डिस्प्ले लगाया गया है, जो 14.5 इंच का है। यह LED सैमसंग नियो कंपनी का मिलता है। यह आपकी ड्राइविंग एकदम शानदार व्यू का अनुभव देगा।
4. Key Fob: इस समय जब भारत में Tesla कार की बात चल रही है, तो हम आपको बता दें कि Tata Harrier EV में आपको एक सर्कल सर्कुलर Key Fob मिलता है। इसका काम कार लॉकिंग और अनलॉकिंग के साथ कई फीचर्स देने का काम करती है। रिमोट पार्किंग के साथ आपको कंपनी की ओर से समन मोड मिलता है। इसके अलावा कार की लाइट्स को ऑन और ऑफ करने की सुविधा मिलती है।
5. पैनारोमिक सनरूफ: Tata Harrier इलेक्ट्रिक कार में आपको पैनारोमिक सनरूफ मिलती है, जो Tesla कार में नहीं मिलेगी। यह फीचर इस कार को एक बेस्ट लुक देता है और बाहर से देखने में स्टाइलिश लगता है।
Tata Harrier इलेक्ट्रिक (प्राइस)
Tata Harrier इलेक्ट्रिक कार की कीमत पर नजर डालें, तो भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इसकी एक्स शो रूम कीमत 21.49 लाख रुपए है। इसी कीमत पर इस शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था।
Tesla Model Y इलेक्ट्रिक (प्राइस)
वहीं, Tesla Model Y इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें, तो इसकी शुरुआती कीमत भारत में 60 लाख रुपए रखी गई है। दूसरा मॉडल के लिए आपको 68 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
Tata Harrier EV बैटरी रेंज
Tata Harrier इलेक्ट्रिक कार में आपको 2 बैटरी पैक मिलता है। पहल 65 kWh और दूसरा 75 kWh का रहता है। बड़ी वाली बैटरी इसकी रेंज 627 KM तक देती है। दावे के अनुसार, केवल 15 मिनट चार्ज करने पर यह 250 KM तक चल सकती है।
Tesla Model Y बैटरी रेंज
Tesla Model Y EV कार में मिलने वाली बैटरी 2 पैक के साथ आती है। पहला 60 kWh और दूसरा 75 kWh। इस वेरिएंट में आपको सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। 60 kWh वाली बैटरी 500 किलोमर की रेंज देती है, जबकि 75 kWh बैटरी 622 किलोमीटर तक रेंज देती है।
ये भी पढ़ें- Tesla ने भारत में लॉन्च की गदर मचाने वाली पहली कार, कीमत इतनी जानकर उड़ जाएंगे होश
