सार

महिंद्रा थार के 3-डोर वर्जन की सफलता के बाद, अब 5-डोर वर्जन, थार रॉक्स, जल्द ही लॉन्च होने वाला है। यह नया वर्जन कई नए फीचर्स के साथ आएगा जो 3-डोर थार में उपलब्ध नहीं हैं।

हिंद्रा थार 3-डोर के आगमन के बाद, 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी को इस एसयूवी को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया। जिम्नी के लॉन्च के बाद से ही, सभी को महिंद्रा थार के 5-डोर वर्जन का बेसब्री से इंतजार है। अब महिंद्रा थार रॉक्स का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। कल इस गाड़ी को लॉन्च किया जाएगा। 

महिंद्रा थार रॉक्स से जुड़ी जानकारियां आधिकारिक लॉन्च से पहले ही सामने आने लगी हैं। 3-डोर महिंद्रा थार से 5-डोर कैसे अलग होगा और 5-डोर थार में कौन से नए फीचर्स देखने को मिलेंगे, यह जानने के लिए सभी उत्सुक होंगे। आइए जानते हैं 3-डोर महिंद्रा थार में नहीं मिलने वाले 5 फीचर्स के बारे में।

वेंटिलेटेड सीटें
वेंटिलेटेड सीटों का यह फीचर ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय होता जा रहा है।  रिपोर्ट्स की मानें तो 5-डोर थार में यह फीचर जरूर देखने को मिल सकता है।

ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल:
3-डोर थार में ग्राहकों को मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलता है। ऐसे में कार ड्राइवर को खुद ही फैन की स्पीड और टेम्परेचर को एडजस्ट करना पड़ता है। लेकिन 5-डोर थार में आपको ऐसा कुछ नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि यहां ऑटोमेटिक क्लाइमेट कार खुद ही कंट्रोल करेगी।

हारमोन कार्डन स्पीकर्स:
ग्राहकों के लिए महिंद्रा ने कुछ समय पहले ही XUV 3XO को बाजार में उतारा था। 5-डोर थार की तरह ही इस कार में भी इन स्पीकर्स का इस्तेमाल किया गया है।

पैनोरमिक सनरूफ: 
3-डोर थार में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक सनरूफ या पैनोरमिक सनरूफ नहीं मिलता है। लेकिन कंपनी अपने 5-डोर थार में पैनोरमिक सनरूफ फीचर को शामिल कर सकती है। 

बेंच सीटें:
3-डोर थार में कंपनी ने पीछे की तरफ दो इंडिविजुअल सीटें दी हैं। लेकिन 5-डोर वर्जन में बेंच सीटें मिलेंगी।

महिंद्रा थार रॉक्स लॉन्च डेट और कीमत
महिंद्रा थार का 5-डोर वर्जन 15 अगस्त को ग्राहकों के लिए पेश किया जाने वाला है। उम्मीद है कि इस एसयूवी की बुकिंग भी 15 अगस्त से ही शुरू हो जाएगी। अलग-अलग रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख रुपये से लेकर 21 लाख रुपये तक हो सकती है।