ये रही देश की 5 सबसे सस्ती फोर-व्हीलर, एक की कीमत सिर्फ 4.23 लाख से होती है शुरू
Top 5 Cheapest Car of India: अगर आप फ्यूचर में कम बजट वाली कार लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको उन 5 कारों के बारे में बताएंगे, जो देश की सबसे सस्ती कार हैं। 5 लाख के ऑप्शन में भी आपको धांसू कार मिल जाएंगी।

भारत में सस्ती कार की मांग
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सस्ती कारों पर ग्राहक टूट पड़ते हैं। कम्पनियां भी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मार्केट में सस्ती कारें लॉन्च कर रही हैं। अगर भविष्य में आप भी कम बजट वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है।
5 लाख के करीब कई शानदार ऑप्शन
बता दें, कि अभी भी भारतीय मार्केट में 5 लाख रुपए के आसपास कई शानदार ऑप्शन हैं। इन कारों में ग्राहकों को शानदार फीचर्स के साथ दमदार माइलेज मिलता है।
कौन-सी हैं वो 5 कारें
इसी बीच आईए उन 5 कारों के बारे में जानते हैं, जो इस समय मार्केट में सबसे सस्ती हैं। इन कारों की लिस्ट में भारत की ऑल-इन-टाइम-बेस्ट-सेलिंग कार मारुति अल्टो भी शामिल है।
Maruti Alto K10
इस लिस्ट में पहले नंबर पर ही मारुति अल्टो के10 कार का नाम है। यह भारत की सबसे सस्ती पॉपुलर कारों में से एक है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपए है। बता दें, कि कार में पावरट्रेन के तौर पर 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
Maruti Suzuki S-Presso
लिस्ट में दूसरे नंबर पर Maruti Suzuki S-Presso का नाम शामिल है। मिनी लुक एसयूवी वाली यह कार अपने दमदार ग्राउंड क्लियरेंस और कॉम्पैक्ट साइज के लिए पॉपुलर है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपए है। इसमें भी 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है।
Renault Kwid
तीसरे नंबर पर इस सूची में Renault Kwid का नाम आता है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपए है। बता दें, कि पावरट्रेन के तौर पर इस कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
Maruti Suzuki Celerio
अपने दमदार माइलेज के लिए मशहूर Maruti Suzuki Celerio इस सूची में चौथे नंबर पर आती है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपए है। इसमें पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलता है। पावरट्रेन के तौर पर इस गाड़ी में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
Tata Tiago
देश की सबसे सस्ती कार की सूची में पांचवें नंबर पर Tata Tiago का नाम है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है। पावरट्रेन के तौर पर कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है।