सितंबर में कौन-कौन सी कार होंगी लॉन्च? सिंगल चार्ज में 460 किमी जाएगी एक कार
त्योहारों का सीजन आ गया है और कार कंपनियां नई-नई गाड़ियां लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। इस सितंबर, कई धांसू SUV मार्केट में एंट्री मारने वाली हैं। टाटा से लेकर टोयोटा तक, जानिए कौन सी कारें इस महीने लॉन्च होंगी।
| Published : Sep 05 2024, 04:41 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
मारुति सुजुकी अपनी नई डिजायर सेडान को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इसमें 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर इंजन होगा, जो मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आएगा। नई डिजायर CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी।
एमजी मोटर इंडिया 11 सितंबर को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, MG विंडसर EV लॉन्च करने जा रही है। विंडसर EV में पैनोरमिक सनरूफ, LED लाइट्स और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स होंगे। एक बार चार्ज करने पर यह 460 किलोमीटर तक जा सकेगी। इसकी कीमत 17 से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।
हुंडई अपनी Alcazar SUV का फेसलिफ्ट वर्जन 9 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। इसमें नया डिज़ाइन और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा।
टाटा नेक्सॉन CNG को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। यह कार डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ आएगी, जो इसे बेहतरीन माइलेज देगी। यह भारत की पहली ऐसी कार होगी जो पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और CNG पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आएगी।
मर्सिडीज अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, Maybach EQS, आज यानी 5 सितंबर को लॉन्च कर रही है। यह कार पहली बार चीन में लॉन्च हुई थी। इसकी 108.4 KWh की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 600 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
टाटा ने अपनी नई SUV, कर्व, का पेट्रोल और डीजल वर्जन 2 सितंबर को लॉन्च कर दिया है। इसमें 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ कई नए फीचर्स के साथ आएगी।