सार

बजाज ने इस स्कूटर में रिवर्स गियर की ऑप्शन भी दिया है। इसमें LED हेडलाइट, रनिंग लाइट्स और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इस कंसोल में बैटरी रेंज और रियल-टाइम बैटरी इंडिकेटर सहित कई अन्य जानकारियां भी मिलती हैं।

नई दिल्ली. बजाज ऑटो ने लंबे इंतजार के बाद अब चेतक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये रखी गई है। बजाज ने स्कूटर के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। यह स्कूटर इलेक्ट्रिक ब्रैंड बजाज अर्बनाइट के तहत लॉन्च किया गया है। स्कूटर की बुकिंग 15 जनवरी से 2 हजार रुपये देकर की जा सकती है। बजाज ने इसका लुक रेट्रो मॉडर्न कलर में रखा है। 

बजाज ने इस स्कूटर में रिवर्स गियर की ऑप्शन भी दिया है। इसमें LED हेडलाइट, रनिंग लाइट्स और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इस कंसोल में बैटरी रेंज और रियल-टाइम बैटरी इंडिकेटर सहित कई अन्य जानकारियां भी मिलती हैं। स्कूटर में 12-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

15A के चार्जर से चार्ज होगी बैटरी 
बजाज का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5.36 BHP का पीक पावर और 16 NM टॉर्क जेनरेट करता है। 3KWH लिथियम-आयन बैटरी पैक 5 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाएगी। हालांकि इस बैटरी को स्वैप नहीं किया जा सकता। बजाज के अनुसार इस बैटरी की लाइफ 70 हजार किलोमीटर है। फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर की बैटरी इको मोट में 95 किलोमीटर से ज्यादा और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है। 

सबसे पहले पुणे में शुरू होगी बिक्री 
चेतक की बिक्री सबसे पुणे और उसके बाद बेंगलुरू में शुरू होगी। 2020 के अंत तक यह स्कूटर देश के दूसरे शहरों में भी बिकने के लिए उपलब्ध होगा। बजाज इस स्कूटर पर 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी देगा। साथ ही स्कूट में 3 फ्री सर्विस भी दी जाएंगी। इस स्कूटर की सर्विसिंग के लिए खास टेक्नीशियन सभी शहरों में नियुक्त किए जाएंगे।