सार
कंपनी का दावा है कि इसका 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन, फ्रंट 240 मिमी डिस्क ब्रेक, चौड़ा रियर टायर और 180 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस एक कंफर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है।
ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp ) ने ग्लैमर एक्सटेक मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की घोषणा की है। हीरो ग्लैमर एक्सटेक (Hero Glamour Xtec) ड्रम वेरिएंट और डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध है। ड्रम वेरिएंट की कीमत 78,900 रुपए और डिस्क वेरिएंट की कीमत 83,500 रुपए है।
कई फीचर्स हैं
125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल में कई फीचर्स हैं. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर, साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ, बैंक एंगल सेंसर आदि मिलते हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर गियर पोजीशन इंडिकेटर, रियल-टाइम माइलेज आदि जैसी जानकारी दिखाता है।
कंपनी का दावा है कि इसका 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन, फ्रंट 240 मिमी डिस्क ब्रेक, चौड़ा रियर टायर और 180 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस एक कंफर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है।
इसे भी पढ़ें- टाटा नैनो से भी छोटी होगी Hyundai की माइक्रो SUV, जानें इंडियन मार्केट में कितनी होगा इसकी कीमत
हीरो मोटोकॉर्प के स्ट्रैटेजी और ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग के हेड, मालो ले मैसन ने कहा कि नया ग्लैमर एक्सटेक अपने फर्स्ट कटेगरी के फीचर्स के साथ सेगमेंट में एक ‘एक्स’ फैक्टर लाता है। इसमें फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बीनेशन है जो युवाओं को आकर्षित करता है।