सार
जापान की वाहन विनिर्माता कंपनी निसान ने जमानत की शर्त तोड़ कर देश से भागे अपने प्रमुख कार्लोस घोसन की पर निशाना साधा है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में घोसन के कृत्य को " अति खेदजनक " बताते कहा कि घोसन ने जो गड़बड़िया की है उनका लेकर निश्चित रूप से उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
तोक्यो. जापान की वाहन विनिर्माता कंपनी निसान ने जमानत की शर्त तोड़ कर देश से भागे अपने प्रमुख कार्लोस घोसन की पर निशाना साधा है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में घोसन के कृत्य को " अति खेदजनक " बताते कहा कि घोसन ने जो गड़बड़िया की है उनका लेकर निश्चित रूप से उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घोसन पर जापान में वित्तीय अनियमितता का मुकदमा चल रहा है। वह जमानत पर थे और वहां से तिकड़म कर फरार हो गए। वह 29 दिसंबर को लेबनान पहुंच गए।
जापान घोसन के इस कारनामे से नाराज है जबकि घोसन का कहना है कि उन्हें जापान से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है। निसान ने बयान में कहा कि घोसन का फरार होना जमानत की शर्तों के खिलाफ है और जापान की न्यायिक प्रणाली की अवहेलना है तथा यह बहुत ही खेदजनक कृत्य है। " कंपनी ने कहा कि कंपनी को " आंतरिक जांच " में घोसन की गड़बड़ियों के अकाट्य साक्ष्य मिले हैं। "
निसान ने कहा कि वह " कंपनी को हुए नुकसान के लिए घोसन को जवाबदेह ठहराने के लिए उचित कानूनी कार्रवाई जारी रखेगी। "
इस बीच , तोक्यो जिला अदालत ने मंगलवार को पुष्टि की है कि घोसन ने जमानत में 1.5 अरब येन (1.4 करोड़ डॉलर) का बॉन्ड भरा था। घोसन को अप्रैल में कुछ शर्तों के साथ जमानत पर रिहा किया गया था। इसमें विदेश यात्रा पर प्रतिबंध और पत्नी से सीमित संपर्क रखना शामिल था।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)