सार
Tata Harrier new avatar : नए ट्रॉपिकल मिस्ट विकल्प में XZS और XZ+ वेरिएंट के लिए एक कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ दिया गया है, जबकि रॉयल ब्लू केवल सिंगल टोन में उपलब्ध है, जो XT+ ट्रिम से उपलब्ध है।
ऑटो डेस्क, Tata Harrier launched in two new colour option : टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बिना किसी शोर शरबा के अपनी लोकप्रिय हैरियर एसयूवी को नए रंग विकल्पों - रॉयल ब्लू और ट्रॉपिकल मिस्ट ( Royale Blue and Tropical Mist ) के साथ लॉन्च कर दिया है। ये वही पेंट ऑप्शन हैं जो Safari 7-सीट SUV में पहले से उपलब्ध हैं। इसके अलावा हैरियर को मौजूदा डार्क और काजीरंगा एडिशन में भी पेश किया जाना जारी रखा गया है।
नई कलर स्कीम में किया लॉन्च
नए ट्रॉपिकल मिस्ट विकल्प में XZS और XZ+ वेरिएंट के लिए एक कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ दिया गया है, जबकि रॉयल ब्लू केवल सिंगल टोन में उपलब्ध है, जो XT+ ट्रिम से उपलब्ध है। नए रंग को मिलाने के साथ, टाटा हैरियर अब ऑर्कस व्हाइट, कैलीप्सो रेड और डेटोना ग्रे रंग ( Orcus White, Calypso Red, and Daytona Grey) विकल्पों सहित कई अन्य पेंट विकल्पों में उपलब्ध हो गई है। हालांकि, कैमो ग्रीन (Camo Green ) कलर ऑप्शन फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
इंजन
नए रंग विकल्पों के अलावा, इस कार में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है। एसयूवी के सेंटर में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। ये मौजूदा इंजन को जारी रखता है, जिसे अधिकतम पावर का 168bhp और 350Nm का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए रेट किया गया है। इंजन या तो छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
टाटा ने बढ़ाई कारों की कीमतें
टाटा ने ने हाल ही में अपने यात्री वाहन रेंज पर कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी की कारें औसतन 1.1% महंगी हो गई हैं। कंपनी ने बीते साल भी कारों की कीमतों में इजाफा किया था। कीमतें बढ़ाने के पीछे कास्ट में बढ़ोतरी होना बताया जा रहा है।
टाटा विकसित कर रहा अपना प्लेटफॉर्म
वहीं टाटा 11 मई को भारतीय बाजार में लंबी दूरी की Nexon EV लॉन्च करने का ऐलान कर चुकी है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में यह भी घोषणा की कि वह भारत और उसके बाहर खरीदारों को लक्षित करते हुए 500 किलोमीटर (310 मील) की न्यूनतम रेंज और न्यू टेक्नालॉजी के साथ इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा कि वह अपने नए प्लेटफॉर्म का उपयोग करके बनाए गए पहले इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को 2025 तक सड़क पर उतार देगी। टाटा ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान नई Avinya EV concept को अन्वील करते हुए ये बात कही है।
ये भी पढ़ें-
कार के सिंगल डिजिट नंबर प्लेट के लिए दिए 70 करोड़ रुपए, बृजमोहन ने 15.44 लाख में खरीदी थी स्कूटर की नंबर प्लेट
RRR के डायरेक्टर राजामौली ने खरीदी वॉल्वो की लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले घर
Royal Enfield Meteor 350 के नए लुक पर फिदा हो जाएंगे आप, दमदार इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स का
71 हजार की स्कूटर के लिए शख्स ने खरीदा 15.44 लाख का VVIP नंबर, मुख्यमंत्री से है इसका कनेक्शन