सार

निरहुआ को इस गाने में भगवा कपड़ों में नाचते-गाते देख सकते हैं। 'भगवा लहराने वाले आ रहे हैं' गाने का बोल है। इसमें निरहुआ नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं। 

मुंबई. यूपी में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही हैं। योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) फिर से सूबे की कमान संभालने की तैयारी में लग गए हैं। यूपी की जनता ने अपना फैसला (UP election results 2022)  सुना दिया है। इस बीच बीजेपी की बड़ी जीत को देखते हुए दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (dinesh lal yadav nirahua) ने एक गाना रिलीज किया है। भगवा पार्टी की जीत पर निरहुआ ने यह गाना रिलीज किया है जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

निरहुआ को इस गाने में भगवा कपड़ों में नाचते-गाते देख सकते हैं। 'भगवा लहराने वाले आ रहे हैं' गाने का बोल है। इसमें निरहुआ नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं। म्यूजिक वीडियो शेयर करते हुए निरहुआ लिखते हैं कि ‘UP में भगवा लहराने वाले आ गए।’ निरहुआ का ये नया वीडियो सॉन्ग देखते ही देखते वायरल हो गया है। वीडियो में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे भी नजर आ रही हैं। दरअसल, निरहुआ ने यह गाना 9 मार्च को रिलीज किया था। उनका अंदाज देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें पता था कि यूपी में कौन सी पार्टी जीतने वाली हैं।

YouTube video player

वहीं, बीजेपी की जीत के बाद भोजपुरी के एक और सिंगर ने गाना रिलीज किया है। सनी दुलरुआ ने  'लहरता भगवा' नया गाना रिलीज किया है। जय श्री राम से शुरू हुए गाने में योगी बाबा जिंदाबाद, पीएम मोदी जिंदाबाद की धुन सुनाई दे रही हैं। 

YouTube video player

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी भोजपुरी स्टार ने यूपी पॉलिटिक्स पर गाना रिलीज किया है। इससे पहले रवि किशन भी म्यूजिक वीडियो के जरिये बीजेपी (BJP) को प्रमोट कर चुके हैं।  बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव निरहुआ को बीजेपी उम्मीदवार बनाया गया था। लेकिन वो चुनाव हार गए थे। वहीं,  रवि किशन गोरखपुर से बीजेपी के प्रत्याशी बनाया था। लेकिन वो भी जीत दर्ज नहीं कर पाए थे।

और पढ़ें:

रेड बिकिनी में Aalaynaa Datta ने मचाया कोहराम, तस्वीरें देख फैंस बोले-आग लगा दी आपने मैम

Malaika Arora ने किया खुलासा, अरबाज से तलाक के वक्त मैं डरी हुई थी क्योंकि....

UP ELECTION RESULTS 2022: योगी आदित्यनाथ की जीत पर KRK का यू-टर्न, जुमला कह अपना वचन तोड़ा