सार

वैशाली के महुआ सीट से समस्तीपुर के हसनपुर क्षेत्र की दूरी 90 किमी है। क्षेत्र का सामाजिक समीकरण भी महुआ की तरह है। वहां भी यादव व कुशवाहा की बहुलता है। तेजप्रताप महुआ क्यों छोड़ना चाह रहे, बड़ा सवाल है। पिछले चुनाव में हसनपुर से जदयू जीता था। जदयू-राजद-कांग्रेस गठजोड़ में सीट जदयू को मिली थी।
 

पटना (Bihar) । आरजेडी खेमे से एक बड़ी खबर आ रही है। ये खबर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े तेज प्रताप से जुड़ी हुई है, जिनके अब महुआ की जगह 90 किमी दूर हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है। खुद उन्होंने ट्विटर पर घोषणा की है कि 7 सितंबर (आज) वे समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र जाएंगे। जहां लोगों से संवाद करेंगे। उन्होंने अपने कार्यक्रम का नाम ‘तेज संवाद’ रखा है। बता दें कि चर्चा है कि तेज प्रताप को डर है कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय उनके खिलाफ महुआ से चुनाव लड़ सकती हैं। ऐसी स्थिति में वे बहुत दिनों से अपने लिए एक सुरक्षित क्षेत्र की तलाश में थे।

इसलिए 90 किमी दूर जा रहे तेज प्रताप
वैशाली के महुआ सीट से समस्तीपुर के हसनपुर क्षेत्र की दूरी 90 किमी है। क्षेत्र का सामाजिक समीकरण भी महुआ की तरह है। वहां भी यादव व कुशवाहा की बहुलता है। तेजप्रताप महुआ क्यों छोड़ना चाह रहे, बड़ा सवाल है। पिछले चुनाव में हसनपुर से जदयू जीता था। जदयू-राजद-कांग्रेस गठजोड़ में सीट जदयू को मिली थी।

 

ऐश्‍वर्या के साथ चल रहा तलाक का केस
लालू के लाल तेज प्रताप के बारे में बड़ी खबर है। उन्‍होंने पत्‍नी ऐश्‍वर्या के महुआ से चुनाव लड़ने की संभावना के कारण अपना चुनाव क्षेत्र बदल लिया है। बता दें कि तेज प्रताप यादव की शादी तत्‍कालीन आरजेडी विधायक व अब जेडीयू नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्‍वर्या राय के साथ हुआ है। हालांकि, तेज प्रताप ने छह महीने के भीतर ही तलाक का मुकदमा दायर कर सबों को चौंका दिया। इसके बाद अब दोनों परिवारों के बीच 36  आंकड़ा है। तलाक का मुकदमा फिलहाल कोर्ट में लंबित है। माना जा रहा है कि लालू परिवार को सबक सिखाने के लिए ऐश्‍वर्या राय भी चुनाव मैदान में कूदेंगीं।

..तो हसनपुर से भी चुनाव लड़ेंगी ऐश्‍वर्या
ऐश्वर्या राय ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि वे चुनाव लड़ेंगी या नहीं और अगर लड़ेगी तो कहां से? वैसे, तेज प्रताप यादव तथा उनके भाई तेजस्‍वी यादव के चुनाव क्षेत्रों पर तेज प्रताप के ससुर की पैनी नजर टिकी है। हाल ही में मीडिया के एक सवाल पर ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने कहा था कि सुना है कि दोनों भाई अपने लिए नए क्षेत्र की तलाश में हैं, मिल जाए तो हमें भी बताइएगा। संभव है कि तेज प्रताप को हराने के लिए ऐश्‍वर्या हसनपुर से भी चुनाव लड़ जाएं।