सार

हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (हम) प्रमुख जीतनराम मांझी के जेडीयू के साथ बिना शर्त खड़े हो जाने और चिराग पासवान को नसीहत देने के बाद से एनडीए की राजनीति नए मोड़ की ओर बढ़ती दिख रही है। ऐसे में बिहार में एनडीए के प्रमुख घटक और केंद्र सरकार में भागीदार एलजेपी के रुख पर सबकी निगाहें हैं। बिहार की राजनीति के लिए एलजेपी की इस बैठक को अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पटना (Bihar) । बिहार विधासभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार का आगाज कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार वर्चुअल रैली 'निश्चय संवाद' संबोधित कर रहे हैं। राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रमुख घटक और केंद्र सरकार में भागीदार लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान दिल्ली में पार्टी के संसदीय बोर्ड की मीटिंग आज बुला ली हैं। बता दें कि बिहार में एलजेपी और जेडीयू के रिश्‍तों में आई खटास को देखते हुए यह बैठक महत्‍वपूण मानी जा रही है, क्योंकि चर्चा है कि आज चिराग पासवान एनडीए के साथ को लेकर बड़ा फैसला भी संभवत ले सकते हैं। वहीं, कांग्रेस गया में बिहार सम्मेलन तो आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव तेज संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं। 

 


 
दिल्‍ली में होने वाली एलजेपी की बैठक पर सबकी निगाहें
हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (हम) प्रमुख जीतनराम मांझी के जेडीयू के साथ बिना शर्त खड़े हो जाने और चिराग पासवान को नसीहत देने के बाद से एनडीए की राजनीति नए मोड़ की ओर बढ़ती दिख रही है। ऐसे में बिहार में एनडीए के प्रमुख घटक और केंद्र सरकार में भागीदार एलजेपी के रुख पर सबकी निगाहें हैं। बिहार की राजनीति के लिए एलजेपी की इस बैठक को अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

चंपारण से कांग्रेस के क्रांति महासम्‍मेलन का आगाज
महात्मा गांधी की प्रयोग भूमि चंपारण से कांग्रेस के क्रांति महासम्मेलन का आगाज होने जा रहा है। यह अगले 20 दिनों तक जारी रहेगा। चंपारण के सम्मेलन को राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, शक्ति सिंह गोहिल एवं आचार्य प्रमोद कृष्णन जैसे वक्ता ऑनलाइन संबोधित करेंगे। इस दौरान उत्तर बिहार के करीब 40-45 विधानसभा क्षेत्रों में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की विफलताओं को मुद्दा बनाया जाएगा। वहीं, आरजेडी नेता समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र ‘तेज संवाद कार्यक्रम करेंगे।