सार
चोटहिल विधायक सरोज यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि हम आरजेडी के सिंबल पर इलाके से दोबारा चुनाव लड़ें। हमारे खिलाफ बड़ी साजिश चल रही है और हमें बेवजह परेशान और बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, तभी तो राबड़ी आवास के बाहर पार्टी के विधायक पर कोई बदमाश हमला कर देता है।
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर आरजेडी के दो गुटों में राबड़ी देवी के आवास के बाहर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि जमकर लात घूंसे चले। इस दौरान आरजेडी के विधायक सरोज यादव घायल भी हो गए। यह घटना सोमवार की देर शाम पटना में हुई थी। बता दें कि इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं और पुलिस ने लाठी भी चार्ज किया था।
देर रात तक हुआ हंगामा
बताया जा रहा है कि राबड़ी देवी के आवास के बाहर भिड़ने वाले दोनों गुट भोजपुर से ही थे। इस गुट में एक का प्रतिनिधित्व जहां पार्टी के वर्तमान विधायक सरोज यादव कर रहे थे तो दूसरे दावेदार गजेंद्र यादव थे। टिकट को लेकर ही दोनों पक्षों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि जमकर लात घूंसे चले। इस दौरान बड़हरा के विधायक सरोज यादव को चोटें भी आई हैं। पटना में देर रात राबड़ी आवास के बाहर जमकर हंगामा होता रहा।
घायल विधायक ने कही ये बातें
चोटहिल विधायक सरोज यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि हम आरजेडी के सिंबल पर इलाके से दोबारा चुनाव लड़ें। हमारे खिलाफ बड़ी साजिश चल रही है और हमें बेवजह परेशान और बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, तभी तो राबड़ी आवास के बाहर पार्टी के विधायक पर कोई बदमाश हमला कर देता है।