सार
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जब हमें मौका मिला तो हमने 15 साल में 6 लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी दी। किसी के बोलने से सरकारी नौकरी नहीं मिलती है। कोई बोलता है कि उन्हें क, ख, ग, घ का ज्ञान नहीं है। उसकी सीमा होती है। हम नई तकनीक के जरिए औद्योगिक विकास करने जा रहे हैं।
पटना (Bihar ) । मधुबनी जिले के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में आज चुनावी भाषण दे रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर आलू और प्याज फेंका गया। हालांकि आलू-प्याज उनतक नहीं पहुंचा। लेकिन, प्याज मंच के करीब जाकर गिरा, जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपने भाषण को रोकर लगातार पांच बार यह कहते नजर आए कि खूब फेको, खूब फेको..। बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। दूसरे चरण के 94 सीटों के लिए मतदान आज हो रहा है, जबकि तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा है, जिसकी तैयारी में सभी दल जुटे हुए हैं। वहीं, आज सीएम नीतीश कुमार मधुबनी की हरलाखी विधानसभा सीट पर चुनावी सभा कर रहे थे। जब वे भाषण
सुरक्षा कर्मियों से कही ये बातें
नीतीश ने सुरक्षाकर्मियों से भी कहा कि उन्हें रोकिए मत, फेंकने दीजिए। हालांकि इसके पहले सीएम ने पांच बार लगातार कहा कि खूब फेको, खूब फेको..। वहीं, इसके बाद लोगों की ओर से आलू-प्याज फेंकना बंद हो गया।
जब सीएम ने कहा-क, ख, ग, घ का ज्ञान नहीं
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जब हमें मौका मिला तो हमने 15 साल में 6 लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी दी। किसी के बोलने से सरकारी नौकरी नहीं मिलती है। कोई बोलता है कि उन्हें क, ख, ग, घ का ज्ञान नहीं है। उसकी सीमा होती है। हम नई तकनीक के जरिए औद्योगिक विकास करने जा रहे हैं।
तेजस्वी बोला हमला
सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि आज जो सरकारी नौकरी का बात कर रहा है, जब उन्हें 15 साल राज करने का मौका मिला था तो उन्होंने 15 साल में सिर्फ 95 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी।