सार
जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि हाथरस की घटना में मृतक बच्ची के परिवार को यूपी सरकार को एक करोड़ का मुआवजा देना चाहिए। साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में भी बेटियों की सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जाएगा।
पटना (Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में सभी राजनीतिक पार्टियां सत्ताधारी दल को घेरने में जुटीं हुई हैं। अब विपक्षी दलों ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में हुई दलित बच्ची के साथ गैंगरेप (Gangrape) के बाद हत्या (Murder) के मामले को मुद्दा बनाकर उठाने की तैयारी की है। जाप अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) बेटियों की सुरक्षा को लेकर एक अक्टूबर से अभियान चलाएंगे। वहीं, आरजेडी नेता तेज प्रताप (RJD leader Tej Pratap) ने भी इस घटना के बहाने बिहार में भाजपा (BJP) और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर वार किया है।
सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को भुनाने में जुटी आरजेडी
राजद के तेजप्रताप यादव ने हाथरस की घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने भी ट्वीट किया। जिसमें बिना किसी का नाम लिए कहा है कि-'औलादें होती तो शायद साहब को भी दर्द होता।' हैशटैग हाथरस से किए गए इस ट्वीट को राजद कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर भुनाने में लग गए हैं। वहीं, राजनीतिक के जानकार कहते हैं कि तेज प्रताप इस घटना के बहाने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
पीड़ित परिवार को 1 करोड़ देनी की मांग
जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि हाथरस की घटना में मृतक बच्ची के परिवार को यूपी सरकार को एक करोड़ का मुआवजा देना चाहिए। साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में भी बेटियों की सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जाएगा।
..तो इसलिए दो लाख सहायता देंगे पप्पू यादव
पप्पू यादव ने ऐलान किया कि वे पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये की सहायता देंगे। वहीं, राजनीतिक के जानकार बताते हैं कि हाथरस की घटना को मुद्दा उठाकर उन्होंने बिहार में दलित वोटरों को साधने की कोशिश की है। साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बहाने भाजपा पर हमला करने की कोशिश की है।