सार
कोरोना वायरस की महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण सभी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था, इस वजह से अब इन्हें रोड टैक्स पर जुर्माना नहीं देना होगा। सरकार ने 21 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि में रोड टैक्स पर लगे जुर्माने को माफ कर दिया है।
पटना (Bihar) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की मीटिंग हुई। इस दौरान 9 एजेंडों पर मुहर लगी है। जिसमें कोरोना वायरस की महामारी की वजह से लॉकडाउन की अवधि का रोड टैक्स माफ करने, बिहार पुलिस की तर्ज पर होमगार्ड के जवानों ग्रेड पे देने जैसे कई अहम फैसले शामिल रहे।
21 जनवरी से प्रभावी होगा ग्रेड पे का लाभ
होमगार्ड का वेतन पाने वाले जवानों को 2000-2400 और 2800 ग्रेड पे का लाभ दिया जाएगा। इन्हें वैचारिक लाभ जनवरी 2006 से दिया जाएगा, जबकि वास्तविक लाभ 21 जनवरी 2010 के प्रभाव से लागू होगा।
इसलिए लिया ये निर्णय
कोरोना वायरस की महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण सभी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था, इस वजह से अब इन्हें रोड टैक्स पर जुर्माना नहीं देना होगा। सरकार ने 21 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि में रोड टैक्स पर लगे जुर्माने को माफ कर दिया है।
इन एजेंडों पर भी लगी मुहर
बाल हृदय योजना के तहत जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को मिलेगा मुफ्त इलाज।
राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज और हॉस्पिटल, पटना में गैर शैक्षणिक कर्मियों के 26 पद का सृजन।
जमीनों के विशेष सर्वेक्षण में लगे संविदा कर्मियों के वेतन के लिए 168 करोड़ स्वीकृत।
ग्राम पंचायतों में कार्यपालक सहायकों के मानदेय के लिए 130 करोड़ रुपए रिलीज।
क्षेत्रीय जिला अभियोजन कार्यालयों और अनुमंडल अभियोजन कार्यालयों के लिए विभिन्न श्रेणी के कुल 143 पदों के सृजन करने की मंजूरी।
(फाइल फोटो)