सार
नड्डा ने कहा- बिहार की जनता को मैं बताने आया हूं कि मोदीजी ने केवल सवा लाख करोड़ का पैकेज ही नहीं दिया, उसके ऊपर से 40 हजार करोड़ की सहायता भी दी है।
पटना। बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा दो दिन के बिहार दौरे पर हैं। नड्डा आज भी एनडीए के लिए दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहली सभा बांका में 12.30 बजे जबकि दूसरी सभा हिसुआ में 3 बजे है। नड्डा बिहार में केंद्रीय मुद्दों को प्रमुखता से उठा रहे हैं। नड्डा की दूसरी सभा हिसुआ में शुरू हो चुकी है। बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट संजय जायसवाल ने कहा- "आजादी के 40 साल बाद तक सूबे में एकमात्र मेडिकल कॉलेज खुला, बाकी सब प्राइवेट था। उसे बदलकर मेडिकल कॉलेज बनाया गया था। हमने अपने कार्यकाल में 11 सरकारी मेडिकल कॉलेज तैयार किए हैं।"
हिसुआ में एनडीए सरकार के काम को गिनाते हुए नड्डा ने कहा- "पहले फतुहा जाने पर पांच घंटा लगता था, अब आधा घंटा लगता है। एक बात और है, गया से पटना शाम को छ: बजे के बाद जाने को होता था तो बजरंग बली को याद करते थे। एक किलो मिठाई चढ़ाएंगे, हमको बचा देना और पहुंचा देना। अब ऐसा नहीं है।"
RJD पर जमकर बरसे नड्डा
बांका की सभा में नड्डा ने विपक्ष पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा- "2014 के पहले चुनाव के भाषणों में एक दूसरों पर आरोप-प्रत्यारोप, जातिवाद, लड़ाई-झगड़े को बढ़ावा देना, समाज को तोड़ने का प्रयास होता था। लेकिन नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद देश की राजनीतिक संस्कृति बदली है। अब जनता को अपने काम का रिपोर्ट कार्ड दिखाना होता है।"
क्या बिहार की जनता को ये बात पता है?
नड्डा ने यह भी कहा- "बिहार की जनता को मैं बताने आया हूं कि मोदीजी ने केवल सवा लाख करोड़ का पैकेज ही नहीं दिया, उसके ऊपर से 40 हजार करोड़ की सहायता भी दी है। बिहार में ये जो चौड़ी सड़कें हैं, पुल हैं, शिक्षा-स्वास्थ्य में सुधार है, ये सब कैसे हुआ, जनता को जानना चाहिए।"
पूरा भाषण यहां नीचे सुनें :-
गुरुवार को भी नड्डा ने दो रैलियां की थीं। इन रैलियों में बीजेपी प्रेसिडेंट ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से बिहार के लिए कराए गए कामों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया था। नड्डा ने धारा 370, राममंदिर और ट्रिपल तलाक जैसे केंद्रीय मुद्दों को भी उठाया।
माना जा रहा है कि आज की सभा में भी नड्डा, बिहार के लिए मोदी सरकार के काम और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे। नड्डा की रैली में एनडीए के सहयोगी दलों के दिग्गज नेता भी शामिल हुए।