सार
पिछले दिनों अनुभव सिन्हा और मनोज वाजपेयी का भोजपुरी रैप "बंबई में का बा" रिलीज हुआ था। ये काफी पॉपुलर हुआ था। बिहार बीजेपी (BJP) ने इसी रैप की पैरोडी पर #बिहार_में_ई_बा कैम्पेन शुरू किया है।
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Polls) की सरगर्मी बढ़ने के साथ राजनीतिक लड़ाई सोशल मीडिया पर दिखने लगी है। पिछले दिनों अनुभव सिन्हा और मनोज वाजपेयी का भोजपुरी रैप "बंबई में का बा" रिलीज हुआ था। ये काफी पॉपुलर हुआ था। बिहार बीजेपी (BJP) ने इसी रैप की पैरोडी पर #बिहार_में_ई_बा कैम्पेन शुरू किया है। कैम्पेन के बीजेपी ने एक वीडियो साझा कर बिहार में केंद्र और राज्य सरकार के कामों को गिनाया है।
वीडियो में क्या है?
#बिहार_में_ई_बा ट्रेंड के साथ बीजेपी ने जो पैरोडी म्यूजिकल वीडियो साझा किया है उसमें बिहार में एनडीए सरकार की ओर से कराए गए कार्यों का गुणगान किया गया है। इसमें राज्य में बनी सड़कों, पुलों, रोजगार, कानून के राज के साथ लोगों को खुशहाल दिखाया गया है। गाने के बोल भोजपुरी में हैं। बिहार बीजेपी के हैंडल से वीडियो साझा करते हुए लिखा- "प्रदेश की जनता दे रही है 'बिहार में ई बा' गाने को भरपूर समर्थन।"
बीजेपी ने गिनाई उपलब्धियां
बीजेपी ने वीडियो सॉन्ग के अलावा इन्फोग्राफ के जरिए भी ये बताने की कोशिश की है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कानूनी सुरक्षा के लिए एनडीए सरकार ने राज्य के विकास के लिए क्या-क्या किया। पार्टी ने अपने कैम्पेन पर भोजपुरी और मैथिली लाइनर के साथ साझा कर रही है। #बिहार_में_ई_बा कैम्पेन रंग दिखाने लगा। बीजेपी के समर्थक क्रिएटिव तरीके से चुनाव में एनडीए (NDA) का सपोर्ट कर रहे हैं और विपक्ष का मज़ाक उड़ा रहे हैं। लालू-राबड़ी के कथित जंगलराज, परिवारवाद पर निशाना साध रहे हैं तो कुछ लोग तेजस्वी की शिक्षा और नेतृत्व पर भी सवाल उठा रहे हैं। कुछ न्यूट्रल यूजर बिहार की हैशटैग के साथ सांस्कृतिक ऐतिहासिक विरासत को साझा कर रहे हैं।
ट्रोल्स ने लिए मजे
उधर, कैम्पेन पर निशाना साधने विपक्ष भी आ गया है। ट्रोल्स भी मीम्स बनाकर #बिहार_में_ई_बा के तहत एनडीए सरकार की खामियों को गिनाने लगे हैं। कुछ खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी की तस्वीरें साझा कर रहे हैं। कुछ ट्रोल्स ने तो नेताओं पर तंज़ कसते हुए फनी वीडियो भी साझा किए हैं।
ऐसे ही कुछ मजेदार मीम्स नीचे देख सकते हैं...