सार
एनडीए में मुकेश साहनी को बीजेपी ने अपने कोटे से 11 विधानसभा सीटें दी हैं। 110 सीटों पर बीजेपी लड़ेगी। साहनी को विधानपरिषद की भी एक सीट देने का ऐलान हुआ है।
पटना। चुनाव से ठीक पहले विकासशील इंसान पार्टी (VIP), एनडीए (NDA) में शामिल हो चुकी है। एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ एनडीए नेताओं ने गठबंधन का ऐलान किया था। हालांकि ऐलान के वक्त मुकेश साहनी (Mukesh Sahani) नहीं थे। उनकी पार्टी को बीजेपी कोटे से कितनी सीटें मिल रही थीं इसका भी पता नहीं चल पाया था। अब साहनी के साथ बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। बीजेपी प्रेसिडेंट संजय जायसवाल ने साफ किया कि एनडीए के अलावा पीएम मोदी का चेहरा कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता।
साहनी के बहाने डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Modi) ने आरोप लगाए कि आरजेडी-कांग्रेस (RJD-Congress) हमेशा से ही पिछड़ों का हक मारती आई हैं। सुशील मोदी ने कहा, "आरजेडी ने तो 23 साल तक पंचायत के चुनाव ही नहीं कराए और कांग्रेस को पिछड़ों से कभी मतलब ही नहीं रहा। काका कालेलकर कमीशन हो या मुंगेरीलाल कमीशन, उसकी रिपोर्ट को ये लोग ठंडे बस्ते में डालते चले गए।" उन्होंने कहा- "कांग्रेस पार्टी को पिछड़ों-अतिपिछड़ों से कोई मतलब नहीं है। हमें खुशी है कि हमारे साथ बिहार के 40 फीसदी अति-पिछड़े समाज के नेता मुकेश साहनी जी भी हो गए हैं।"
साहनी को 11 विधानसभा, 1 विधानपरिषद की भी सीट
एनडीए में मुकेश साहनी को बीजेपी ने अपने कोटे से 11 विधानसभा सीटें दी हैं। 110 सीटों पर बीजेपी लड़ेगी। साहनी को विधानपरिषद की भी एक सीट देने का ऐलान हुआ है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा- "बीजेपी ने अपने कोटे से वीआईपी को 11 विधानसभा की सीटें दी हैं और भविष्य में एक विधानपरिषद की भी सीट दी जाएगी।"
बीजेपी समाज के हर वर्ग के साथ
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी बिहार के दोनों प्रभारी भूपेन्द्र यादव और देवेन्द्र फडणवीस मौजूद थे। भूपेन्द्र यादव ने कहा- "बिहार विधानसभा चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी एनडीए का हिस्सा है। बीजेपी समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने और सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व मजबूत करने वाला दल है।"
बिहार चुनाव के लिए बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक
इससे पहले संजय जायसवाल ने बताया कि 243 विधानसभा सीटों के लिए राज्य में बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक होंगे। इनमें सबसे बड़ा नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का है। उन्होंने एक बार फिर साफ किया कि एनडीए के सहयोगियों के अलावा मोदी के चेहरे का कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो पार्टी एफ़आईआर कराएगी। पार्टी के स्टार प्रचारक वर्चुअल कैम्पेन करेंगे।