सार
बिहार में अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे है। बिहार के बेतिया जिलें में डकैती की घटनाएं सामने आई है। जहां अपराधी हथियार लेकर लूटने आए। घटना के बाद पीड़ित परिवार और गांव के लोग डरे हुए और सदमें में है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।
बेतिया: बिहार के बेतिया जिला में डकैती की बड़ी घटना हुई है। 20-25 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने घरवालों को बंधक बनाकर इस घटना को अंजाम दिया। घटना जिले के सिकटा थाना क्षेत्र के सिकटा गांव में हुई है। भागने के दौराम5 अपराधियों ने फायरिंग भी की। अपराधियों के भय से भागने के दौरान छत से गिरकर एक महिला घायल भी हो गई। देर रात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पुलिस गांव गई और पीड़ितों का बयान लिया। पीड़ितो का कहना है कि सभी अपराधी गंजी और हाफ पैंट पहन आए थे। कइयों के पास हथियार भी थे। बंधक बना घर से लाखों के गहने और नगद रुपए ले गए।
सीआरपीएफ हवलदार समेत दो घरों में डाला डाका
अपराधियों ने सीआरपीएफ हवलदार लालबाबू बैठा और कमलनयन नामक ग्रामीण के घर में डाका डाला। पहले अपराधी कमलनयन के घर जबरन दरवाजा तोड़ कर घुसे। जिसके बाद उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। फिर अलग-अलग कमरों में जाकर अलमीरा तोड़ा और उसमें रखे गहने और नगद ले लिए। अपराधियों ने उनका मोबाइल बजी तोड़ दिया। फिर उन्हें एक कमरे में बंद कर भाग निकले। वहीं सीआरपीएफ हवलदार के घर भी घुसे। उन्हें अपने कब्जे में लिया और अलग-अलग कमरों में जाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों के भय से भागने के दौरान उनकी पत्नी मीरा कुमारी छत से गिर घायल हो गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ितों के अनुसार रात करीब 12.30 अपराधी घर में घुसे थे। भागने के दौरान अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की। अपराधियों ने करीब 1.30 घंटे तक लूट की।
घटना से ग्रामीण भयभीत
डकैती की इस घटना से ग्रमीणों में दहशत का माहौल है। घर वाले भी काफी डरे हुए है। सूचना पर डीएसपी कुंदन कुमार, थाना प्रभारी रमेश कुमार महतो गांव पहुंचे और पीड़ितों से घटना की जानकारी ली। अपराधियों ने इस तरह की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी रमेश कुमार महातो ने बताया कि लाखों की लूट हुई है। अपराधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार अपराधी हथियार से लैश थे।