सार
बिहार के भागलपुर में एक महिला अपने चार बच्चों के साथ गंगा नदी में नहा रही थी, इसी दौरान तेज बहाव के कारण बहने लगे। वहां मौजूद कावड़ियों ने बच्चों को तो बचा लिया लेकिन महिला का पता नहीं चल पाया है। SDRF की टीम तलाश कर रही है।
भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले के सुलतागंज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कमरगंज गांव में एक महिला अपने 4 बच्चों के साथ गंगा नदी में स्नान कराने के दौरान डूब गई। जिसके बाद मौका ए वारदात पर स्नान कर रहे कांवरियों ने गंगा नदी में डूब रहे चारों बच्चों को बचा लिया। लेकिन तेज बहाव में बहने के कारण महिला डूब गई। जिसकी तलाश एसडीआरएफ की टीमों द्वारा की जा रही है।
तेज बहाव के कारण डूबने लगे बच्चे
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कमालगंज गांव निवासी मुकेश साह की 32 वर्षीय पत्नी सोनी देवी अपने चार बच्चों के साथ गंगा नदी में स्नान करने गई थी। तभी गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी में चारों बच्चे डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख सोनी देवी बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूद गई। तभी मौके पर मौजूद कांवरिया नदी में स्नान करने के लिए पहुंचे थे और महिला वह बच्चों को डूबता देख कांवरियों ने कुद कर किसी तरह बच्चों को गंगा नदी से बाहर निकला। लेकिन गहरे पानी में जाने की वजह से महिला डूब गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और महिला की खोजबीन में जुट गई है।
मानसून में हो रही बारिश से नदियों का वाटर लेवल बढ़ा
मानसून में हो रही बारिश के कारण बिहार की सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। विभिन्न जिलों में नदियां उफान पर है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बिहार में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 23 सेमी ऊपर बह रहा है। वही पुनपुन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 173 सेमी ऊपर बह रहा है साथ ही गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 51 सेमी ऊपर बह रहा है। इसके साथ ही बागमती नदी, बालन नदी और अघवारा नदी का जलस्तर अपने खतरे के निशान से 30 सेमी ऊपर बह रहा है।
बढ़े हुए वाटर लेवल को देखते हुए बिहार के मौसम विभाग ने नदी से सटे लोगों को यह चेतावनी दी है कि बिना कारण नदी के किनारे ना जाए। साथ ही मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है।
यह भी पढ़े- लंपी वायरस को लेकर आखिर, राजस्थान के लिए आई गुड न्यूज, इस तारीख से मिलने लग जाएगी वैक्सीन...