सार

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा दे चुके 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। मैट्रिक कॉपियों का मूल्यांकन 17 तक होना था। इसके बाद रिजल्ट जारी करने की तारीख 31 मार्च तय की गई।

पटना : बिहार में 10वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। बिहार बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (BSEB) गुरुवार को जारी कर देगा। अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक दोपहर एक बजे परिमाणों की घोषणा की जाएगी। इस दौरान शिक्षा विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) के साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर चौधरी भी मौजूद रहेंगे। वहीं मैट्रिक परीक्षा में आवश्यक न्यूनतम अंक हासिल नहीं करने वालों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में अपने स्कोर में सुधार करने का दूसरा मौका दिया जाएगा, जो परिणाम जारी होने के बाद आयोजित की जाएगी।

SMS कर जान सकेंगे रिजल्ट
10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं। अगर स्टूडेंट्स के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो वे SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट पा सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल फोन से BIHAR10<स्पेस>रोल नंबर टाइप कर उसे मोबाइल नंबर 56263 पर सेंड करना होगा, इसके बाद उन्हें रिजल्ट मिल जाएगा।

इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट

  • 10वीं का रिजल्‍ट छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in पर देख सकते हैं।
  • बिहार बोर्ड वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्‍ट लिंक पर क्‍ल‍िक करना होगा। 
  • अपना रोल नंबर जो एडमिट कार्ड में है उसे सबमिट कर रिजल्‍ट डाउनलोड कर करते हैं।

2021 में 78 फीसदी थे नतीजे
पिछले साल की बात करें तो बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट पांच अप्रैल 2021 को जारी किया गया था। तब 10वीं परीक्षा में कुल 78 फीसदी छात्र पास हुए थे। वहीं टॉप-10 में कुल 101 छात्रों के नाम थे, जिनमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सबसे अधिक 13 छात्र थे।

इसे भी पढ़ें-Bihar Board का सबसे बदनाम किस्सा : जब 101 फिल्मी गाने, तुलसीदास प्रणाम जैसे शब्द लिख टॉप कर गई थी वो लड़की

इसे भी पढ़ें-BSEB 12th Result 2022: बिहार बोर्ड में टॉपर छात्रों को ईनाम में क्या कुछ मिलेगा, सरकार की बड़ी घोषणा