सार

बिहार के गया जिले से एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां मेंढक की तरह दिखने वाले एक बच्चे ने जन्म लिया है। जिसकी आंखों से लेकर चेहरा और दोनों हाथों का शेप भी मेंढक की तरह है। जिसने भी इस बच्चे को देखा वह देखता ही रह गया। 

गया (बिहार). आपने कभी सुना है कि किसी महिला ने मेंढक की शक्ल जैसे बच्चे को जन्म दिया है। लेकिन अगर नहीं तो चलिए हम आपको हैरान कर देने वाली एक खबर बताते हैं। क्योंकि बिहार के गया जिले से एक ऐसा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां मेंढक की तरह दिखने वाले एक बच्चे ने जन्म लिया है। जिसकी आंखों से लेकर चेहरा और दोनों हाथों का शेप भी मेंढक की तरह है। जिसने भी इस बच्चे को देखा वह देखता ही रह गया। 

महिला को भी नहीं यकीन यह बच्चा उसका है
दरअसल, यह मामला गया जिले के  गुरुआ का है। जहां शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वाजितपुर की रहनेवाली सरिता देवी नाम की महिला की डिलीवरी हुई। जब उसने बच्चे को जन्म दिया तो वह खुद उसका चेहरा देखकर हैरान थी। क्योंकि उसे यकीन नहीं हो पा रहा था कि इस बच्चे जन्म उसकी कोख से हुआ है। डॉक्टर-नर्स से लेकर हर कोई इस नजारे को देखकर हैरान था।

बच्चे को देखने के लिए उमड़ी भीड़
अस्पताल में मौजूद डॉक्टर-नर्स से लेकर हर कोई इस नजारे को देखकर हैरान था। जैसे लोगों को पता चला कि एक महिला ने मेंढक की शक्ल जैसे बच्चे को जन्म दिया है तो उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ने लगी। बच्चे का साइज भी एकदम अजीब था। उसकी गर्दन तो दिखाई ही नहीं दे रही थी। बड़ी-बड़ी आंखें थीं और बिल्कुल मेंढक की तरह दिख रहा था। 

कुछ देर बाद बच्चे की मौत
सरिता देवी की डिलेवरी कराने वाले डॉक्टर तनवीर ने बताया कि  महिला की नार्मल डिलीवरी हुई थी।बच्चे का वजन करीब 800 ग्राम था, जो बहुत ही कम ऐसे केस देखने को मिलते हैं। उसकी गर्दन नहीं थी, वह देखने में एकदम मेंढक की तरह ही था। वह पूरी तरह से डेवलप भी नहीं हुआ था। हालांकि कुछ देर बाद उसकी मौत भी हो गई। वहीं पति गोविंद पासवान ने बताया कि यह उसकी पत्नी की तीसरी  डिलीवरी थी।